भारत ने विश्वकप के फाइनल में शानदार एंट्री कर ली है. मुंबई में खेले गए पहले सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने न्यूज़ीलैंड को 70 रनों से हरा दिया. मोहम्मद शमी की आग उगलती स्विंग के आगे न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाज़ों के लिए 397 का स्कोर काफी मुश्किल साबित हुआ है। मैच में सात खिलाड़ियों को आउट करने वाले शमी को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इस बीच मैच में विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर के दो बड़े रिकॉर्ड्स को तोड़ दिया है। विराट ने सचिन के सबसे ज़्यादा शतक के रिकॉर्ड को तोड़ा और अपने करियर का 50वां शतक लगाया। तो दूसरी तरफ उन्होंने एक ही विश्वकप में बनाए सचिन के रिकॉर्ड को भी धराशायी कर दिया। बता दें सचिन ने 2003 में 673 रन बनाए थे, जबकि विराट ने इस विश्वकप में अब तक 711 बना लिए हैं. और अभी भी एक मुकाबला बाकी है।