कोहली की जोश से भरी कप्तानी सफलता की कुंजी: जयसूर्या
Advertisement
trendingNow1313336

कोहली की जोश से भरी कप्तानी सफलता की कुंजी: जयसूर्या

श्रीलंका के दिग्गज क्रिकेटर सनथ जयसूर्या ने आज यहां कहा कि विराट कोहली की जोश से भरी कप्तानी के कारण भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ अच्छी लय हासिल करने में सफल रही। जयसूर्या ने पत्रकारों से कहा, ‘भारतीय टीम बहुत अच्छी लय में है। उसने यहां तक कि इंग्लैंड की मजबूत टीम को आसानी से हराया।’ 

कोहली की जोश से भरी कप्तानी सफलता की कुंजी: जयसूर्या

पटना: श्रीलंका के दिग्गज क्रिकेटर सनथ जयसूर्या ने आज यहां कहा कि विराट कोहली की जोश से भरी कप्तानी के कारण भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ अच्छी लय हासिल करने में सफल रही। जयसूर्या ने पत्रकारों से कहा, ‘भारतीय टीम बहुत अच्छी लय में है। उसने यहां तक कि इंग्लैंड की मजबूत टीम को आसानी से हराया।’ 

अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिये मशहूर जयसूर्या ने इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम की शानदार सफलता का श्रेय विराट कोहली की जोश से भरी कप्तानी को दी। उन्होंने कहा, ‘वह बहुत अच्छा कप्तान है और गेंदबाजों का अच्छा उपयोग करता है। वह खुद अच्छा प्रदर्शन कर रहा है।’ जयसूर्या से हालांकि जब पूछा गया कि अगला विश्व कप कौन जीतेगा तो उन्होंने मुस्कराते हुए जवाब दिया, ‘निश्चित तौर पर श्रीलंका।’ 

उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में 5वें टेस्ट मैच में नाबाद 303 रन बनाने वाले करूण नायर की विशेष प्रशंसा की। जयसूर्या ने कहा, ‘यह आसान काम नहीं है। यह उपलब्धि हासिल करने के लिये अपार धैर्य की जरूरत पड़ती है।’ श्रीलंका के पूर्व कप्तान ने भारतीय टीम के कोच अनिल कुंबले की भी तारीफ की। जयसूर्या ने कहा, ‘उन्होंने अभी कोच के रूप में अपने करियर की शुरुआत की है। वह जिस तरह से एक महान गेंदबाज थे उसी तरह से अनिल को कोच की अपनी नयी भूमिका में भी शानदार सफलताएं मिलेंगी।’ 

इस अवसर पर उपस्थित पूर्व भारतीय चयनकर्ता सबा करीम ने भी करूण नायर के प्रदर्शन की प्रशंसा की। पूर्व विकेटकीपर करीम ने कहा, ‘इस युवा खिलाड़ी का भविष्य उज्ज्वल है। उसे घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के आधार पर टीम में चुना गया था और अब उन्होंने इंग्लैंड जैसी टीम के खिलाफ नाबाद 303 रन बनाकर सनसनी पैदा कर दी है।’ करीम से पूछा गया कि क्या कोहली को तीनों प्रारूपों में कप्तानी सौंप देनी चाहिए, उन्होंने कहा, ‘कोहली इसमें सक्षम है। लेकिन महेंद्र सिंह धोनी को पहले ही चैंपियन्स ट्रॉफी 2017 तक कप्तान नियुक्त कर दिया गया है। जब धोनी संन्यास लेगा तो विराट वनडे और टी20 में भी कप्तानी का जिम्मा संभाल लेगा।’

Trending news