नई दिल्ली: वर्ल्ड डेफ चेस चैम्पियन रह चुकी जालंधर की मल्लिका हांडा पिछले कई सालों से पंजाब सरकार से नौकरी की गुहार लगा रही हैं, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है. मल्लिका हांडा की का कहना है कि उन्होंने पंजाब सरकार के आगे कई बार नौकरी की गुहार लगाई, लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नौकरी की गुहार लगा रही ये खिलाड़ी


मल्लिका हांडा ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो जारी करते हुए लिखा, 'मैं बहुत आहत महसूस कर रहा हूं और रो रही हूं. आज मैं पंजाब सरकार के खेल मंत्रालय में निदेशक से मिली. उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार उन्हें नौकरी नहीं दे सकती. अब क्या करूं मेरा भविष्य बर्बाद हो गया.' 



मल्लिका ने ढेर सारे खिताब जीते


बता दें कि मल्लिका ने देश के लिए इंटरनेशनल और नेशनल लेवल पर ढेर सारे खिताब जीते हैं. लेकिन उन्हें कभी सरकारों की तरफ से प्रोत्साहन नहीं मिला. मल्लिका लंबे वक्त से पंजाब सरकार से नौकरी, कोच और प्रोत्साहन राशि की गुहार लगा रही हैं. लेकिन सरकार पर इसका कोई असर नहीं है.