World Cup: वर्ल्ड कप की प्लेइंग-11 पर रवि शास्त्री ने कह दी बड़ी बात, इन 2 खिलाड़ियों का लिया नाम
Playing 11: भारत को अपनी मेजबानी में इसी साल वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup-2023) खेलना है. इस आईसीसी टूर्नामेंट के लिए तमाम तैयारियां हो रही हैं. इस बीच टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने प्लेइंग-11 को लेकर बड़ा बयान दिया है.
Indian Team Playing 11 : भारत को अपनी मेजबानी में इसी साल वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup-2023) खेलना है. इस आईसीसी टूर्नामेंट के लिए तमाम तैयारियां जारी हैं. इस बीच टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने प्लेइंग-11 को लेकर बड़ा बयान दिया है.
शास्त्री ने दी ये सलाह
भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) का मानना है कि एशिया कप और उसके बाद स्वदेश में होने वाले वनडे विश्व कप (ODI World Cup) के लिए टॉप-7 बल्लेबाजों में बाएं हाथ के 3 बल्लेबाज रखने से भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर को मजबूती मिलेगी. शास्त्री ने कहा कि ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा के अलावा भारत बाएं हाथ के दो अन्य बल्लेबाजों को टीम में रख सकता है. उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, ‘बैटिंग ऑर्डर में 3 अन्य स्थान हैं जहां मुझे लगता है कि बाएं हाथ के दो बल्लेबाजों को रखना चाहिए. यहीं पर सेलेक्टर्स की भूमिका अहम हो जाती है क्योंकि वे खिलाड़ियों पर नजर रखे हुए हैं.'
इन 2 प्लेयर्स का लिया नाम
शास्त्री ने आगे कहा, 'सेलेक्टर्स जानते हैं कि कौन सा खिलाड़ी अच्छी फॉर्म में है. अगर तिलक वर्मा (Tilak Verma) अच्छी फॉर्म में हैं तो उन्हें टीम में जगह दो. अगर आपको लगता है कि (यशस्वी) जायसवाल अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं तो उन्हें टीम में चुनो.’ दाएं हाथ के दो बल्लेबाजों केएल राहुल और श्रेयस अय्यर के चोट से उबरने के बाद 31 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप में वापसी करने की संभावना है और ऐसे में टीम प्रबंधन के लिए अंतिम एकादश में बाएं हाथ के तीन बल्लेबाजों को रखना मुश्किल होगा. शास्त्री ने इसके साथ ही ईशान किशन का भी पक्ष लिया और उम्मीद जताई कि वह अच्छा प्रदर्शन करेंगे.
विकेटकीपर पर भी बोले शास्त्री
पूर्व कोच ने कहा, ‘यदि आप पिछले 6-8 महीनों में ईशान किशन को लेकर चल रहे हो और वह विकेटकीपिंग भी करेगा तो हर हालत में टीम में उनकी जगह पक्की होनी चाहिए. बाएं हाथ के 2 बल्लेबाज टीम में जरूर होने चाहिए. रवींद्र जडेजा को शामिल करके टॉप ऑर्डर के 7 बल्लेबाजों में बाएं हाथ के तीन बल्लेबाज होने चाहिए. ईशान पिछले 15 महीनों से विकेटकीपिंग कर रहा है तो फिर किसी और की तलाश क्यों?’
तिलक वर्मा की जमकर तारीफ
पूर्व भारतीय कप्तान ने तिलक वर्मा की भी तारीफ की जिन्होंने वेस्टइंडीज में अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की अच्छी शुरुआत की. शास्त्री ने कहा, ‘मैं तिलक वर्मा से काफी प्रभावित हूं और मैं बाएं हाथ का बल्लेबाज चाहता हूं. अगर मैं टीम में बाएं हाथ का एक अदद बल्लेबाज चाहता हूं तो मैं निश्चित तौर पर उनके नाम पर गौर करूंगा.’