How to Become Rich: अमीर बनना भी अपने आप में एक कला है. इस कला में महारत हासिल करने वाले लोग ही अमीर बन सकते हैं और इसी वजह से हर कोई अमीर नहीं बन पाता है. अमीर लोग पैसा कमाने के लिए कई हाथ आजमाते हैं. ये लोग बिजनेस के साथ ही इंवेस्टमेंट पर भी काफी फोकस करते हैं. ऐसे में जहां अमीर लोग पैसा कमाने पर ध्यान देते हैं तो वो लोग कुछ एहतियात भी बरतते हैं और कुछ गलतियों को अवॉइड करते हैं. ऐसे में हम यहां आपको वो एक गलती बताने वाले हैं जिसको कोई भी अमीर शख्स नहीं करता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इंवेस्टमेंट आइडिया


दरअसल, इंवेस्टमेंट एक ऐसा तरीका है, जिससे लोग अपनी दौलत को बढ़ा सकते हैं. इंवेस्टमेंट के जरिए अपनी कमाई को बढ़ाने का मौका मिलता है लेकिन इंवेस्टमेंट करते वक्त अमीर लोग काफी सावधान रहते हैं और अपना सारा इंवेस्टमेंट केवल एक ही जगह पर नहीं करते हैं. अमीर लोग इस गलती को नहीं करते हैं. वो अपना इंवेस्टमेंट बड़ा सोच-समझकर प्लान करते हैं.


इंवेस्टमेंट


अपना सारा इंवेस्टमेंट केवल एक ही जगह पर लगा देने से कई तरह के नुकसान रहते हैं. अगर कभी उस इंवेस्टमेंट में गिरावट आती है तो नुकसान काफी बड़ा हो सकता है. साथ ही पूंजी खत्म होने के चांस भी रहते हैं. ऐसे में अपनी पूंजी को एक ही इंवेस्टमेंट ऑप्शन में न लगाकर उसको डायवर्सिफाई करना चाहिए. इनमें रियल एस्टेट, शेयर बाजार, बिजनेस, बैंक एफडी/आरडी, गोल्ड, स्टार्टअप आदि विकल्प हो सकते हैं.


मुनाफा कमाने का चांस


आपका इंवेस्टमेंट जितना अलग-अलग जगहों पर होगा, उससे एक तो मुनाफा कमाने के चांस बढ़ेंगे. साथ ही नुकसान की संभावना भी कम होगी. ऐसे में अगर कोई अमीर बनने के सपने की तरफ कदम बढ़ाने की सोच रहे हैं तो उन्हें अपने इंवेस्टमेंट को लेकर भी काफी अलर्ट रहना होगा. लोग जितना अलग-अलग जगहों पर इंवेस्टमेंट करेंगे, लॉन्ग टर्म के लिहाज से वैसा ही लाभ मिलता जाएगा.