Trending Photos
Amazon Prime Day Sale: अमेजन की प्राइम डे सेल में स्मार्टफोन्स, टीवी और अन्य इलेक्ट्रोनिक आइटम्स पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है. इस सेल में सैमसंग के गैलेक्सी एम31एस फोन पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है. अमेजन की यह सेल 26 से 27 जुलाई तक चलेगी. यह सेल सिर्फ प्राइम मेंबर्स के लिए है. मतलब जिनके पास प्राइम सब्सक्रिप्शन होगा. वही लोग इस सेल का लाभ उठा पाएंगे. अगर आप प्राइम यूजर ने नहीं हैं, तो आप मेंबरशिप लेकर शॉपिंग कर सकते हैं. सैमसंग गैलेक्सी एम31एस पर अमेजन ने शानदार ऑफर्स निकाले हैं. आइए जानते हैं इस फोन के फीचर्स और ऑफर्स...
सैमसंग ने इस फोन की कीमत 24,999 रुपये रखी है. अमेजन प्राइम डे सेल में यह फोन आपको मात्र 16,999 रुपये में मिल जाएगा. यानी आपको 8 हजार रुपये का फायदा होगा. उसके बाद भी आप फोन को सस्ते में खरीद सकते हैं. अगर आप HDFC डेबिट कार्ड से फोन का पेमेंट करेंगे, तो आपको 500 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल जाएगा.
डुअल सिम सपोर्ट वाला स्मार्टफोन Samsung Galaxy M31s एंड्रॉयड 10 पर आधारित वन यूआई पर काम करता है. फोन में 6.5 इंच का फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड इनफिनिटी ओ डिस्प्ले है. फोन में गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन है. फोन में Octa-Core Exynos 9611 प्रोसेसर है, जो 8 जीबी तक के रैम के साथ आता है. फोन में वही चिप सेट है जो गैलेक्सी एम31 में है.
कैमरे की बात करें तो इसमें 64 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा है, जिसमें Sony IMX682 सेंसर है. फोन में 12 मेगापिक्सल का एक सेंसर है. इसके अतिरिक्त 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 5 मेगापिक्सल मैक्रो शूटर है. स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है. फोन में पंच होल डिस्प्ले डिजाइन है.
अमेजन पर 16,999 रुपये में मिलने वाले इस फोन की 8जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज होगी. प्राइम मेंबर्स 6 महीने में कभी भी फ्री में स्क्रीन रिप्लेस करा सकते हैं.