iPhone पर मिलता है कॉल पढ़ने वाला फीचर, मजेदार हो जाती है बातें, जरूर करें इस्तेमाल
Advertisement
trendingNow12507817

iPhone पर मिलता है कॉल पढ़ने वाला फीचर, मजेदार हो जाती है बातें, जरूर करें इस्तेमाल

Live Voicemail Feature: iOS 18 अपडेट में Apple ने एक नया फीचर जोड़ा है जिसे लाइव वॉइसमेल फीचर कहा जाता है. यह फीचर यूजर्स के काम काफी काम आता है. आइए आपको आईफोन के इस फीचर के बारे में विस्तार से बताते हैं.  

iPhone पर मिलता है कॉल पढ़ने वाला फीचर, मजेदार हो जाती है बातें, जरूर करें इस्तेमाल

iPhone बनाने वाली कंपनी Apple अपने यूजर्स के लिए समय-समय पर नए-नए फीचर्स लाती रहती है, जो उनके काम को आसान बनाते हैं और साथ ही यूजर एक्सपीरियंस को भी बेहतर बनाते हैं. iOS 18 अपडेट में Apple ने एक नया फीचर जोड़ा है जिसे लाइव वॉइसमेल फीचर कहा जाता है. यह फीचर यूजर्स के काम काफी काम आता है. आइए आपको आईफोन के इस फीचर के बारे में विस्तार से बताते हैं.  

यूजर्स को सुविधा

iPhone का लाइव वॉइसमेल फीचर यूजर्स को रियल-टाइम में वॉइसमेल प्राप्त करने की सुविधा देता है. जब यूजर कोई कॉल नहीं उठा पाते हैं तो यह फीचर काम करता है. यह फीचर वॉइसमेल को ट्रांसक्राइब करता है यानी उसको टेक्स्ट में बदल देता है. फिर आप उस टेक्स्ट को पढ़ सकते हैं या वॉइसमेल को सुन सकते हैं. 

लाइव वॉइसमेल कैसे काम करता है?

1. जब कोई आपको कॉल करता है और आप फोन नहीं उठाते हैं तो लाइव वॉइसमेल ऑटोमैटिकली चालू हो जाता है.
2. कॉल करने वाला व्यक्ति जो भी बोलता है, उसे लाइव वॉइसमेल फीचर रियल-टाइम में टेक्स्ट में बदल देता है. यानी कॉल करने वाला व्यक्ति जो भी बोलेगा वो आपको स्क्रीन पर लिखा हुआ दिखाई देगा.
3. आप उस टेक्स्ट को पढ़ सकते हैं या वॉइसमेल को सुन सकते हैं.
4. लाइव वॉइसमेल आपके फोन में ही रिकॉर्ड होता है. ये कोई सर्वर पर नहीं जाता है. 

यह भी पढ़ें - भारत सरकार के सैटेलाइट स्पेक्ट्रम के फैसले का आया Elon Musk का जवाब, जानें Starlik के मालिक ने क्या कहा

लाइव वॉइसमेल फीचर के फायदे

1. आप रियल-टाइम में वॉइसमेल पढ़ सकते हैं.
2. आप वॉइसमेल को टेक्स्ट में पढ़ सकते हैं या सुन सकते हैं.
3. आप अपना कस्टम वॉइसमेल ग्रीटिंग सेट कर सकते हैं. 
4. यह फीचर खासकर तब काम आता है जब यूजर वॉइसमेल को सुन नहीं सकता है और टेक्सट को पढ़कर उसका जवाब दे सकता है. 

यह भी पढ़ें - सरकार ने Starlink और Amazon पर लगाई कड़ी शर्तें, सैटेलाइट इंटरनेट के लिए करने होंगे ये काम

लाइव वॉइसमेल फीचर को कैसे डिसेबल करें?

1. सबसे पहले अपने आईफोन की सेटिंग्स ऐप में जाएं.
2. इसके बाद ऐप मेन्यू से फोन सेक्शन में जाएं.
3. यहां आपको लाइव वॉइसमेल का टॉगल मिलेगा. इसको डिसेबल कर दें. 

Trending news