फिर होगा India Vs Pakistan T20 मुकाबला! मोबाइल पर ऐसे देखें Free में; नहीं देना पड़ेगा एक भी रुपये
Advertisement

फिर होगा India Vs Pakistan T20 मुकाबला! मोबाइल पर ऐसे देखें Free में; नहीं देना पड़ेगा एक भी रुपये

Asia Cup 2022, India Vs Pakistan T20: अगर आप कल का मुकाबला नहीं देख पाएं हैं तो निराश होने की जरूरत नहीं है क्योंकि एशिया कप में भारत और पाकिस्तान का एक और मुकाबला देखने को मिल सकता है. आइए बताते हैं कैसे...

 

फिर होगा India Vs Pakistan T20 मुकाबला! मोबाइल पर ऐसे देखें Free में; नहीं देना पड़ेगा एक भी रुपये

Asia Cup 2022, India Vs Pakistan T20: भारत ने पाकिस्तान को एशिया कप में शानदार अंदाज में धूल चटाई. रोमांच से भरे मैच में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने कमाल का खेल दिखाया. मैच में पाकिस्तान के बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाए. टीम इंडिया के गेंदबाजों ने उन पर लगाम लगाए रखी. पाकिस्तानी गेंदबाजों ने भी भारतीय बल्लेबाजों को रोकने की कोशिश की, लेकिन हार्दिक पंड्या ने पाकिस्तान से मैच छीन लिया. कुल मिलाकर मैच काफी रोमांचक रहा. अगर आप कल का मुकाबला नहीं देख पाएं हैं तो निराश होने की जरूरत नहीं है क्योंकि एशिया कप में भारत और पाकिस्तान का एक और मुकाबला देखने को मिल सकता है. आइए बताते हैं कैसे...

फिर होगा India Vs Pakistan T20 मुकाबला! 

एशिया कप में दो ग्रुप हैं. पहले ग्रुप में भारत, पाकिस्तान और हॉन्ग कॉन्ग है. यानी पहले ग्रुप से भारत और पाकिस्तान सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी. वहीं दूसरे ग्रुप में बांग्लादेश, अफगानिस्तान और श्रीलंका है. सेमीफाइनल में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला इन तीनों टीमों में से किसी दो के बीच होगा. क्रिकेट पंडितों की मानें तो फाइनल मुकाबला जो 11 सितंबर को होगा, वो भारत और पाकिस्तान के बीच होगा, क्योंकि बांग्लादेश, अफगानिस्तान और श्रीलंका इतनी तगड़ी टीम नहीं कि वो भारत और पाकिस्तान को सेमीफाइनल में हरा पाए. ऐसे में दोनों टीमें फिर फाइनल में टकरा सकती हैं. फाइनल मुकाबले को आप फ्री में मोबाइल पर देख सकते हैं. आइए बताते हैं कैसे...

India Vs Pakistan Live Streaming: कैसे देखें Free में?

Jio यूजर्स क्या करें- 

अगर आप जियो यूजर हैं तो आप एक प्लान को लेकर Disney+Hotstar को एक साल के लिए फ्री में ले सकते हैं. जियो 499 रुपये वाला प्रीपेड प्लान लाता है, जिसमें 28 दिन की वैलिडिटी मिलती है और रोज 2जीबी डेटा ऑफर किया जाता है. इस प्लान के साथ Disney+Hotstar का भी सब्सक्रिप्शन मिलता है. 

Airtel यूजर्स क्या करें- 

अगर आप एयरटेल यूजर हैं तो 399 रुपये वाला प्लान चुन सकते हैं. इसमें 28 दिन की वैलिडिटी मिलती है और रोज 2.5GB डेटा मिलता है. इस प्लान के साथ आपको तीन महीने का Disney+Hotstar का सब्सक्रिप्शन मिलेगा.

Vi यूजर्स क्या करें-

अगर आप Vi यूजर हैं तो 499 रुपये वाला प्लान बेस्ट है. इसमें भी 28 दिन की वैलिडिटी मिलती है. रोज 2G डेटा दिया जाता है. साथ ही Disney+Hotstar का भी सब्सक्रिप्शन मिलता है. वो भी पूरे साल भर के लिए.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news