नई दिल्ली: पाकिस्तान अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहा है. वह सीमा पार से लगातार नापाक साजिश रचता है. पिछले कुछ दिनों से पाकिस्तान से कई लोगों को व्हाट्सएप कॉल आ रही हैं. इस कॉल में वह लोगों को करोड़पति बनने का झांसा दे रहा है. अभिनव कुमार (परिवर्तित नाम) को सोमवार को 923055216117 नंबर से व्हाट्सएप कॉल आती है. बता दें, 92 पाकिस्तान का कोड है. फोन करने वाले ने कहा कि आप 25 लाख रुपये जीत चुके हैं. इस नंबर की प्रोफाइल पिक्चर में कौन बनेगा करोड़पति का लोगो लगा था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अभिनव कुमार से कहा गया कि आपको 25 लाख पाने के लिए केवल इस नंबर को अपने कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करना पड़ेगा. बातचीत के दौरान उन्हें जब शक हुआ तो अभिनव ने फोन काट दिए. फोन काट देने के बाद उस नंबर से व्हाट्सएप पर एक वीडियो सेंड किया जाता है, जिसमें मशहूर भारतीय टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति का वीडियो होता है.


भूलकर भी गलत कॉन्टैक्ट पर नहीं जाएगी इमेज, WhatsApp जल्द ला रहा नया फीचर


अभिनव कुमार बताते हैं कि मैंने बैंकिंग और अन्य तरह के फ्रॉड से बचने के लिए उस नंबर को व्हाट्सएप पर ब्लॉक कर दिया. नंबर ब्लॉक कर देने के बाद वह वीडियो भी गायब हो जाता है. उन्होंने जब दोबारा उस नंबर को अनब्लॉक किया तब भी वीडियो गायब हैं. ऐसे में आपलोगों से अपील है कि अगर 92 से शुरू होने वाले नंबर से कॉल आती है तो उससे सावधान रहें. अगर इस नंबर से मिस्ड कॉल आई हो तो उस पर कॉलबैक न करें. अच्छा होगा इस नंबर को आप तुरंत ब्लॉक कर दें.