Trending Photos
नई दिल्ली: अगर आप भी अपना ज्यादा समय इंस्टाग्रम पर फोटोज और वीडियोज शेयर करने में बिताते हैं तो ये आपके लिए जरूरी खबर है. दरअसल एक रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोना काल में इंस्टाग्राम पर धोखाधड़ी के मामलों में 50% से तक बढ़ोतरी हुई है. साइबर सिटी फर्म सोफोस (SOPHOS) की सोफोस नेकेड सिक्योरिटी (Naked Security) के मुताबिक, पिछले एक साल में इंस्टाग्राम पर काफी स्कैमिंग की गई.
रिसर्चर्स का कहना है कि इंस्टाग्राम डायरेक्ट मैसेज या फिर ईमेल के जरिए फिशर्स आपके इंस्टाग्राम अकाउंट तक पहुंच बनाने की कोशिश करते हैं. आपकी लॉगइन डिटेल जानने के बाद फिशर्स आपके पर्सनल डेटा में सेंध लगाते हैं. यहां तक कि वो अपना पासवर्ड बदलकर आपको अपने ही इंस्टाग्राम अकाउंट से बाहर कर देते हैं.
रिपोर्ट में कहा गया है कि कई बार स्कैमर किसी कंपनी के रूप में इंस्टाग्राम यूजर से कॉन्टैक्ट करते हैं. यूजर को अपना प्रोडक्ट बेचने की कोशिश करते हैं. अगर यूजर उनके झांसे में आकर खरीदारी करता है तो ऑनलाइन पेमेंट के माध्यम से वो यूजर का बैंक डिटेल जानने की कोशिश करते हैं.
ये भी पढ़ें- WhatsApp पर गलती से भी न करें ये काम, अब सरकार बना रही नया सिस्टम
बता दें कि इंस्टाग्राम साल 2010 में लॉन्च हुआ था और फिलहाल 1 अरब से ज्यादा इसके यूजर्स हैं. आंकड़ों के मुताबिक इस ऐप पर हर दिन करीब 10 करोड़ तस्वीरें साझा की जाती हैं. इतना ही नहीं, इस प्लेटफॉर्म पर रोमांस घोटालों में भी उछाल देखा जा रहा है.
यहां स्कैमर्स एक फर्जी ऑनलाइन रिलेशन बनाते हैं. वो किसी यूजर से हफ्तों, महीनों या वर्षों तक चैट करते हैं उसे अपने विश्वास में लेते हैं. पूरी तरह से विश्वास में लेने के बाद स्कैमर वीजा, फ्लाइट, यात्रा खर्च और बहुत कुछ के लिए पैसे मांगना शुरू कर देते हैं. वो तब तक पैसे एंठते हैं जब तक कि सामने वाला व्यक्ति पैसे देने से इनकार न कर दे.
ऐसे में रिसर्चर्स का कहना है कि इंस्टाग्राम पर किसी अनजान शख्स के बातचीत करने के दौरान सतर्क रहें. हर सोशल मीडिया अकाउंट का अलग पासवर्ड रखें न कि एक ही पासवर्ड से सारे अकाउंट चलाएं.
(इनपुट भाषा से भी)