boAt ने हाल ही में अपनी पहली स्मार्टवॉच Lunar Pro LTE लॉन्च की है. ये पहली boAt स्मार्टवॉच है जिसमें eSIM सपोर्ट दिया गया है. इसमें गोल डिजाइन के साथ दो बटन दिए गए हैं, जो इसे स्टाइलिश और काम में आने वाला दोनों बनाते हैं. अब कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इस स्मार्टवॉच को भारतीय बाजार में बेचना शुरू कर दिया है. आइए जानते हैं boAt Lunar Pro LTE की कीमत और फीचर्स...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

boAt Lunar Pro LTE: कर सकेंगे कॉल


boAt की बाकी स्मार्टवॉच के मुकाबले Lunar Pro LTE थोड़ी अलग है, क्योंकि इसमें eSIM का इस्तेमाल करके LTE कॉलिंग की जा सकती है. अब आप बिना फोन के ही इस स्मार्टवॉच पर सीधे कॉल कर सकते हैं, मैसेज भेज सकते हैं और यहां तक कि ब्लूटूथ कॉलिंग भी कर सकते हैं और सबसे अच्छी बात ये है कि boAt ने Jio के साथ पार्टनरशिप की है, जिससे Jio यूजर्स इस फीचर का मजा ले सकते हैं और जल्द ही Airtel यूजर्स भी इसका फायदा उठा पाएंगे.


boAt Lunar Pro LTE Specs


स्क्रीन: 1.39 इंच की शानदार हमेशा चालू AMOLED स्क्रीन (जिसका मतलब है कि स्क्रीन हमेशा ऑन रहेगी!), जिसमें आप अपने मनपसंद वॉच फेस लगा सकते हैं.


हेल्थ ट्रैकर: ये स्मार्टवॉच किसी हेल्थ फ्रीक का सपना है! ये आपके दिल की धड़कन, ऑक्सीजन लेवल, पीरियड्स और नींद को ट्रैक करती है, और इसमें 100 से भी ज्यादा स्पोर्ट्स मोड्स हैं.


GPS: इसमें बिल्ट-इन GPS है, जो आपकी लोकेशन ट्रैक करता है.


वाटरप्रूफ: ये स्मार्टवॉच IP68 रेटिंग के साथ धूल और पानी से बचती है.


बैटरी लाइफ: कंपनी का कहना है कि सामान्य इस्तेमाल में इसकी बैटरी 7 दिन तक चलती है, और e-SIM कॉलिंग के साथ 2 दिन तक.


boAt Lunar Pro LTE Price


boAt Lunar Pro LTE स्मार्टवॉच अभी लॉन्च प्राइस पर सिर्फ 9,999 रुपये में मिल रही है. ये दो रंगों में आती है - स्टाइलिश काला और शानदार ब्राउन. आप इसे Flipkart और boat-lifestyle.com से खरीद सकते हैं. इसके अलावा, Jio यूजर्स को इस स्मार्टवॉच के साथ एक नए Jio सिम पर 3 महीने का 399 रुपये का फ्री प्लान भी मिल रहा है.