लाख रुपये की लगती है 3000 रुपये वाली ये Smartwatch! आएगी राजा वाली फीलिंग; फीचर्स भी चकाचक
Advertisement
trendingNow11495008

लाख रुपये की लगती है 3000 रुपये वाली ये Smartwatch! आएगी राजा वाली फीलिंग; फीचर्स भी चकाचक

Smartwatch Launch: Boult ऑडियो ने रोवर नाम की एक ऐसी स्मार्टवॉच बाजार में उतारी है जो एक बार चार्ज करने पर 10 दिनों तक आराम से चल सकती है. ये स्मार्टवॉच 600 निट्स ब्राइटनेस के साथ आ रही है, इसलिए इसे आसानी से दिन में भी देखा जा सकता है.

लाख रुपये की लगती है 3000 रुपये वाली ये Smartwatch! आएगी राजा वाली फीलिंग; फीचर्स भी चकाचक

Calling Smartwatch: ऑडियो डिवाइस सेक्टर में अपनी एक पहचान बनाते हुए 'Boult ऑडियो' ने 21 दिसंबर 2022 को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर रोवर नाम की एक प्रीमियम स्मार्टवॉच लॉन्च की. यह शानदार स्मार्टवॉच जल्द ही फ्लिपकार्ट पर भी उपलब्ध होगी. 

स्टाइल और टेक्नोलॉजी का एक बेहतरीन मेल बनाते हुए Boult ऑडियो ने इस स्मार्टवॉच को लांच करने से पहले स्मार्टवॉच के तीन मॉडल-ड्रिफ्ट, कॉस्मिक और रिज लांच किये थे. अब कम्पनी ने रोवर लांच किया है। रोवर 1.3 इंच AMOLED डिस्प्ले वाली ब्लूटूथ-कॉलिंग घड़ी है. रोवर को दो बंडल (पट्टे) में उपलब्ध कराया जा रहा है. क्लासिक स्विच वैरियंट में बिना किसी अतिरिक्त खर्च के प्राइमरी पट्टा चमड़े का भूरा रंग का होगा जिस पर नारंगी रंग का स्ट्रैप होगा. दूसरा बंडल फ्लिप है जिसमें प्राइमरी रंग काला होगा और बिना किसी अतिरिक्त खर्च के इस पट्टे में हरे और नीले रंग की स्ट्रैप लगी होगी. 

Boult ऑडियो रोवर स्मार्टवॉच की खासियतें 

रोवर एक BT-कॉलिंग वॉच है जिसमे 1.3 इंच की AMOLED स्क्रीन है. इसमें बेहतरीन ब्राइटनेस और ज्यादा कंट्रास्ट रेशियो है जो यूजर को काफी पसंद आयेगा. रोवर बॉक्स में कई रंगीन पट्टियाँ (नारंगी और चमड़े  और काला, नीला और हरा) है। यह स्मार्टवॉच 150 से ज्यादा क्लाउड वॉच फेसेस के साथ एक इनोवेटिव और इमर्सिव अनुभव प्रदान करती है, जिससे यूजर को वॉच फेसेस को चुनने के लिए कई विकल्प मिलते हैं. इससे उनकी स्टाइलिश उभरकर नज़र आती है और उनके लुक में चार चाँद लग जाता है.

इस स्मार्टवॉच के जरिए आप दिन के किसी भी समय अपनी एक्टिविटी का विश्लेषण कर सकते हैं, चाहे वह दोपहर का समय हो या सुबह का हो. रोवर में 600 निट्स की ब्राइटनेस है इसलिए इसकी स्क्रीन को दिन में भी आसानी से देखा जा सकता है. चमड़े की पट्टियों के साथ इसका प्रीमियम जिंक अलॉय फ्रेम इस घड़ी की खूबसूरती को और ज्यादा बढ़ा देता है. IP68 रेटिंग वाली यह स्मार्टवॉच पानी और धूल के संपर्क में आने से भी बची रहेगी.

इस स्मार्टवॉच में 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड है. इसकी बैटरी लाइफ 10 दिनों की है. रोवर पहनने वालों को इसे बार-बार चार्ज करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इसके अलावा इस स्मार्टवॉच में कंप्लीट हेल्थ मॉनिटर फीचर है जिससे स्वास्थ्य पर नजर रखना और भी सुविधाजनक हो जाता है.

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Trending news