Trending Photos
अगले साल जून में, BSNL अपना 4G नेटवर्क शुरू करने वाला है. इसके लिए कंपनी ने 50,000 नए टावर लगाए हैं. साथ ही, BSNL 5G नेटवर्क भी लाने की तैयारी कर रहा है. दूसरे मोबाइल कंपनियों ने अपने प्लान महंगे कर दिए हैं, जिससे बहुत से लोग BSNL की तरफ आ गए हैं. जुलाई-अगस्त में ही 55 लाख नए लोग BSNL से जुड़े हैं. BSNL सस्ते और लंबे समय तक चलने वाले प्लान देकर और लोगों को अपनी तरफ खींच रहा है.
BSNL का 130 दिन वाला प्लान
एक प्लान है 130 दिन वाला, जिसकी कीमत 700 रुपये से कम है. इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा मिलता है. ये प्लान 699 रुपये का है और 130 दिन तक चलता है. इसमें पूरे भारत में किसी भी नेटवर्क पर कॉल करने का पैसा नहीं लगेगा और रोमिंग का भी पैसा नहीं लगेगा. रोजाना 0.5GB डेटा और 100 SMS फ्री मिलेंगे. साथ ही, आपको एक फ्री रिंगटोन भी मिलेगी.
BSNL का 150 दिन वाला प्लान
BSNL का एक और सस्ता प्लान है जो 150 दिन तक चलता है. इसकी कीमत सिर्फ 397 रुपये है. इसमें भी अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा मिलता है. पहले 30 दिन तक आप किसी भी नेटवर्क पर मुफ्त कॉल कर सकते हैं. साथ ही, आपको रोज़ाना 2GB डेटा भी मिलेगा. ये प्लान उन लोगों के लिए अच्छा है जो दूसरे नंबर के तौर पर एक सिम कार्ड रखना चाहते हैं.
BSNL कर रहा 5G की तैयारी
BSNL जल्द ही 5G नेटवर्क शुरू करने वाला है. इसके लिए कंपनी ने दिल्ली में 5G सेवाएं शुरू करने के लिए एक टेंडर जारी किया है. BSNL 1876 जगहों पर 5G नेटवर्क लगाना चाहता है. यह काम भारतीय कंपनियों से करवाया जाएगा. पहले चरण में 1 लाख लोगों को 5G सेवा मिलेगी. साथ ही, BSNL घरों तक तेज इंटरनेट पहुंचाने की तैयारी कर रहा है.