Order BSNL 4G SIM Online: सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL जल्द ही अपने नए 4G टावरों के साथ Jio और Airtel को कड़ी टक्कर देने वाली है. BSNL ने आखिरकार अपने नए 4G टावरों के साथ जरूरी अपग्रेड कर लिया है और अब 5G सेवाएं शुरू करने की योजना बना रही है. हमने आपके लिए एक आसान गाइड तैयार की है जिससे आप सिर्फ 10 मिनट में ऑनलाइन BSNL का 4G सिम ऑर्डर कर सकते हैं...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BSNL की तरफ जा रहे लोग


15 सितंबर, 2000 को स्थापित, BSNL यानी भारत संचार निगम लिमिटेड एक सरकारी टेलीकॉम कंपनी है. हाल ही में, Jio और Airtel जैसे मोबाइल नेटवर्क के कई ग्राहक BSNL की तरफ रुख कर रहे हैं, क्योंकि सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने अन्य कंपनियों के विपरीत अभी तक कोई टैरिफ बढ़ोतरी नहीं की है.


BSNL 4G Towers हुए इंस्टॉल


BSNL ने आखिरकार पूरे देश में 15,000 नए 4G टावर लगाकर अपनी तेज स्पीड वाली 4G सेवा शुरू कर दी है. कई खबरों के मुताबिक, यह सरकारी टेलीकॉम कंपनी के लिए एक बड़ी उपलब्धि है, क्योंकि अब यह पूरे देश में बहुत तेज इंटरनेट दे सकती है. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि अक्टूबर के अंत तक लगभग 80,000 टावर लगा दिए जाएंगे और बाकी 21,000 मार्च 2025 तक लगा दिए जाएंगे. इससे 2025 तक कुल एक लाख 4G नेटवर्क टावर बन जाएंगे. खबरों के मुताबिक, कंपनी 4G टावर पूरा होने के बाद अपने ग्राहकों को 5G सेवाएं भी देने की तैयारी कर रही है.


 



 


BSNL ने भी प्रून नाम की कंपनी के साथ मिलकर सिम कार्ड घर पहुंचाने की शुरुआत कर दी है. पहले से ही दूसरे मोबाइल कंपनियां ऐसा करती थीं, लेकिन अब BSNL ने भी ये सुविधा शुरू कर दी है. 


BSNL 4G SIM Online: A Step-By-Step Guide


- अच्छा इंटरनेट कनेक्शन: आपके फोन या लैपटॉप पर इंटरनेट ठीक चल रहा हो ये जरूरी है.
- वेबसाइट खोलें: अब अपने फोन या लैपटॉप के ब्राउजर में जाएं और ये वेबसाइट खोलें: https://prune.co.in/
- सिम कार्ड खरीदें: वेबसाइट खुलने के बाद Buy SIM Card वाले ऑप्शन को चुनें.
- देश और नेटवर्क चुनें: इसके बाद "देश" में भारत (India) चुनें और "नेटवर्क ऑपरेटर" में BSNL चुनें.
- प्लान चुनें: अब अपनी पसंद का FRC प्लान दाईं तरफ दिख रहे ऑप्शन्स में से चुनें.
- अपनी जानकारी भरें: अपना पूरा नाम, मोबाइल नंबर, OTP (जो आपके मोबाइल पर आएगा), ईमेल पता और डिलीवरी का पता भरें.