Tata पलटेगी BSNL की किस्मत! 5G के लिए बनाया ऐसा धाकड़ Plan, जमीन के अंदर भी मिलेगा नेटवर्क
Advertisement
trendingNow12623114

Tata पलटेगी BSNL की किस्मत! 5G के लिए बनाया ऐसा धाकड़ Plan, जमीन के अंदर भी मिलेगा नेटवर्क

Tata's plan for BSNL 5G: BSNL जल्द ही दिल्ली-एनसीआर में 5G नेटवर्क लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. इस काम में टाटा की होल्डिंग कंपनी तेजस नेटवर्क मदद कर सकती है. टेंडर जारी करने के बाद तेजस नेटवर्क, लेखा वायरलेस और गैलोर नेटवर्क ने बोली लगाई है.

 

Tata पलटेगी BSNL की किस्मत! 5G के लिए बनाया ऐसा धाकड़ Plan, जमीन के अंदर भी मिलेगा नेटवर्क

BSNL 5G rollout plan: अगर आप एयरटेल, वोडाफोन-आइडिया और जियो के नेटवर्क से परेशान हैं, तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL जल्द ही दिल्ली-एनसीआर में 5G नेटवर्क लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. इस काम में टाटा की होल्डिंग कंपनी तेजस नेटवर्क मदद कर सकती है. BSNL ने हाल ही में 1,876 जगहों पर 5G नेटवर्क शुरू करने के लिए टेंडर जारी किया था, जिसमें तेजस नेटवर्क, लेखा वायरलेस और गैलोर नेटवर्क ने बोली लगाई है.

टाटा की कंपनी तेजस नेटवर्क का रोल

तेजस नेटवर्क एक बेंगलुरु स्थित कंपनी है, जिसमें टाटा संस की हिस्सेदारी है. यह टीसीएस (TCS) के नेतृत्व वाले कंसोर्टियम का हिस्सा भी है. अगर तेजस नेटवर्क को यह प्रोजेक्ट मिलता है, तो वह दिल्ली-एनसीआर में BSNL के 5G नेटवर्क को स्थापित करने में मदद करेगी. इससे लोगों को तेज और बेहतर इंटरनेट सर्विस मिल सकेगी.

BSNL 4G से 5G में अपग्रेड करेगा अपने नेटवर्क

BSNL सिर्फ दिल्ली-एनसीआर ही नहीं, बल्कि पूरे देश में 1 लाख 4G टावरों को 5G में अपग्रेड करने की योजना बना रहा है. एयरटेल और जियो जैसी कंपनियों को टक्कर देने के लिए BSNL तेजी से अपने नेटवर्क को अपग्रेड कर रहा है. पिछले कुछ महीनों में जियो, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया के प्लान महंगे हो गए हैं, जिससे बड़ी संख्या में यूजर्स BSNL की ओर शिफ्ट हो रहे हैं. BSNL अब इस मौके का फायदा उठाकर अपने नेटवर्क को 5G में बदलने की तैयारी में है.

BSNL 5G नेवटर्क

BSNL ने पिछले साल नवंबर में 70:30 रेवेन्यू शेयरिंग मॉडल पर 5G नेटवर्क विकसित करने के लिए निविदा जारी की थी. इसमें भारतीय और विदेशी कंपनियों ने रुचि दिखाई है. नोकिया और एरिक्सन जैसी विदेशी कंपनियों ने भी इस प्रक्रिया में कुछ बदलावों की मांग की है. BSNL 900 MHz लो-बैंड और 3.5 GHz मिड-बैंड फ्रीक्वेंसी का उपयोग करके 5G सेवाएं देने की योजना बना रहा है.

दिल्ली-एनसीआर में 5G नेटवर्क के लिए कितना खर्च आएगा?

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, BSNL के चेयरमैन रॉबर्ट जे रवि ने एक इंटरव्यू में बताया कि कंपनी 5G नेटवर्क को सेवा के रूप में लॉन्च करने के लिए निवेशकों की तलाश कर रही है. उनका कहना है कि पहले 4G नेटवर्क को स्थिर किया जाएगा, फिर 5G मॉडल को परखा जाएगा. जानकारी के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में 5G नेटवर्क लॉन्च करने के लिए BSNL को करीब 500 करोड़ रुपए खर्च करने होंगे.

Trending news