कश्मीरी एमबीए स्टूडेंट ने शेयरइट के ऑल्टरनेटिव के तौर पर फाइलशेयर टूल (FileShare Tool) ऐप लॉन्च किया है.
Trending Photos
नई दिल्ली: फाइल शेयरिंग के मामले में अब तक हम अधिकतर विदेशी ऐप्स पर ही निर्भर रहे हैं, लेकिन चाइनीज ऐप्स शेयरइट (SHAREit ) और Xender के बैन होने के बाद हाल ही में लॉन्च किए गए देसी फाइल ट्रांसफर ऐप्स भी तेजी से लोकप्रिय हो रहे हैं. कश्मीरी एमबीए स्टूडेंट ने शेयरइट के ऑल्टरनेटिव के तौर पर फाइलशेयर टूल (FileShare Tool) ऐप लॉन्च किया है. इससे पहले कर्नाटक यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट श्रवण हेगड़े ने जेड शेयर ऐप लॉन्च किया था. ये ऐप्स तेजी से लोकप्रिय हो रहे हैं.
फाइल शेयर टूल-फाइल ट्रांसफर टूल
कश्मीरी स्टूडेंट टीपू सुल्तान वानी (Tipu Sultan Wani) ने शेयरइट ऐप के ऑल्टरनेटिव के तौर पर फाइल शेयर टूल (FileShare Tool) ऐप को गूगल प्ले स्टोर पर लॉन्च किया है. उनका दावा है कि ऐप फाइल ट्रांसफर के मामले में शेयरइट से तेज है. यहां पर फाइल शेयरिंग की कोई लिमिट नहीं है. मूवीज, म्यूजिक, फोटोज, ऐप्स, डॉक्यूमेंट्स, ऑडियोज आदि को आसानी से शेयर किया जा सकता है. यह गूगल प्ले स्टोर पर डाउनलोड के लिए फ्री में उपलब्ध है.
ऐप का साइज केवल 5.3 एमबी है. इसकी मदद से किसी भी डिवाइस (एंड्रॉयड, आईओएस, विंडोज, मैक) पर फाइल ट्रांसफर की जा सकती है. इसके लिए यूजर को पहले फाइल्स, फोटोज और मीडिया को डिवाइस पर एक्सेस करने की परमिशन देनी होगी. हॉटस्पॉट प्रोसेस के जरिए डिवाइस को कनेक्ट किया जा सकता है. फिर फाइल को आसानी से सेंड और रिसीव कर सकते हैं. इस ऐप को 5000 से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है. गूगल प्ले स्टोर पर इसकी यूजर रेटिंग 4.9 है.
जेड शेयर
चीनी फाइल शेयरिंग ऐप्स शेयरइट और जेंडर के विकल्प को तौर 27 जून को एक नया देसी ऐप जेड शेयर (Z share) लॉन्च किया गया. इसकी मदद से भी यूजर वीडियो, डॉक्यूमेंट्स, सॉन्ग आदि शेयर कर सकते हैं. इसे कर्नाटक यूनिवर्सिटी के 21 वर्षीय स्टूडेंट्स श्रवण हेगडे़ ने डेवलप किया गया है. अब तक इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर पर एक लाख से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है. इसकी यूजर रेटिंग 4.5 है. इस कैटेगरी में इंडियन ऐप शेयरऑल-शेयर फाइल्स ऐंड सेंड एनीवेयर (SHAREall - Share Files & Send Anywhere) काफी पॉपुलर है. इसे एक करोड़ से अधिक बार डाउनलोड किया गया है. यह गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है. इसके अलावा, यूजर जियो स्वीच (JioSwitch) का इस्तेमाल भी फाइल ट्रांसफर के लिए कर सकते हैं.
ये भी देखें-