नई दिल्ली: हम जब भी नया फोन खरीदने जाते हैं तो सोचते हैं पुराना फोन बेच कर नए फोन में कुछ पैसे कम करवा लेंगे. ये तरीका काफी कारगर भी है और अक्सर लोग ऐसा करते भी हैं. लेकिन पुराने फोन को बेचते समय हमें कुछ बातों का खास ध्यान रखना चाहिए. क्योंकि हमारे पुराने फोन में कई Important चीजें होती हैं. जैसे बैंक से जुड़ी जानकारी, प्राइवेट फोटोस, पासवर्ड और भी बहुत कुछ. आइए आपको बताते हैं कुछ खास बातें जिनको ध्यान में रख आप अपने फोन को बेचें. ताकी आगे किसी भी तरह की मुसिबत का सामना न करना पड़े.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जरूर करें Factory Reset
-फोन बेचने से पहले फैक्ट्री रिसेट जरूर करनी चाहिए.
-ऐसा करने से आपके मोबाइल में मौजूद डेटा डिलीट हो जाएगा.
-फोन की सेटिंग में आपको बैकअप एंड रीसेट का ऑप्शन दिखाई देगा.
-इस ऑप्शन पर क्लिक करते ही सारा डाटा डिलीट हो जाएगा.


डेटा बैकअप कर लें
-स्मार्टफोन बेचने से पहले अपने निजी डेटा का बैकअप जरूर लेना चाहिए.
-ऐसे करने से आपका डाटा कभी लीक नहीं होगा.
-इसके लिए सेटिंग में बैकअप ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
-आपका डाटा अपने-आप गूगल ड्राइव में जाकर सेव हो जाएगा.


ये भी पढ़ें, कोरोना से घर में बंद बच्चे को लग गई है फोन की बुरी लत, इस तरह से पेरेंट्स करें उसकी मदद


Google Id  को जरूर से डिलीट करें
-फोन बेचने से पहले गूगल आईडी डिलीट जरूर कर दें.
-ऐसा करने से आपकी निजी जानकारी कभी लीक नहीं होनी चाहिए.
-इसके लिए सेटिंग में जाकर यूजर एंड अकाउंट्स के ऑप्शन में जाना होगा.
-यहां रिमूव के विकल्प पर क्लिक करते ही अकाउंट डिलीट हो जाएगा.