खत्म हुई टेंशन! अब लाइन में लगकर नहीं लेना पड़ेगा Sim Card, होगी होम डिलिवरी, ऐसे KYC कर खुद एक्टिवेट कर सकेंगे नंबर
Advertisement
trendingNow1977115

खत्म हुई टेंशन! अब लाइन में लगकर नहीं लेना पड़ेगा Sim Card, होगी होम डिलिवरी, ऐसे KYC कर खुद एक्टिवेट कर सकेंगे नंबर

जल्द ही नया सिम कार्ड प्राप्त करने के लिए स्टोर पर जाने की आवश्यकता नहीं होगी. सिम की होम डिलीवरी हो सकेगी और नंबर एक्टिवेट करने के लिए सेल्फ केवाईसी करना होगा. आइए जानते हैं कैसे...

खत्म हुई टेंशन! अब लाइन में लगकर नहीं लेना पड़ेगा Sim Card, होगी होम डिलिवरी, ऐसे KYC कर खुद एक्टिवेट कर सकेंगे नंबर

नई दिल्ली. नए दौर में हर चीज ऑनलाइन हो गई है. कई सरकारी और निजी सेवाएं इंटरनेट पर उपलब्ध है. अभी तक हमें नई सिम कार्ड लेने के लिए दुकान पर जाना पड़ता था. लेकिन अब सरकार ने लोगों को इसमें भी राहत दे दी है. अब आप सिम कार्ड की होम डिलिवरी करा सकते हैं और नंबर एक्टिवेट करने के लिए सेल्फ KYC कर सकते हैं. सरकार ने एप के माध्यम से मोबाइल ऑपरेटर्स को घर बैठे KYC करवाने की सुविधा पेश करने को कहा है. 

  1. अब नहीं लगानी पड़ेगी नई सिम कार्ड लेने के लिए लाइन.
  2. यूजर्स सिम कार्ड की होम डिलिवरी करा सकते हैं
  3. दूरसंचार विभाग ने लोगों से सेल्फ-केवाईसी की प्रक्रिया अपनाने की अपील की है. 

दूरसंचार विभाग ने व्यक्तिगत और आउटस्टेशन ग्राहकों को नए मोबाइल कनेक्शन जारी करने के लिए अलटरनेटिव प्रोसेस के रूप में Self-KYC के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं. अभी तक लोगों को सिम कार्ड लेने के लिए शॉप तक जाना पड़ता था. KYC कराने के लिए पैन कार्ड या फिर आधार कार्ड की कॉपी सब्मिट करनी पड़ती थी. लेकिन इससे इन सब कामों से छुटकारा मिल जाएगा.

Self-KYC कैसे करें?

दूरसंचार विभाग ने लोगों से सेल्फ-केवाईसी की प्रक्रिया अपनाने की अपील की है. मोबाइल सिम लेने के लिए यूजर को कंपनी के मोबाइल एप को डाउनलोड करना होगा. रजिस्ट्रेशन कराने के लिए ग्राहक को अपना वैकल्पिक नंबर देना होगा. अगर वैकल्पिक नंबर नहीं है, तो किसी रिश्तेदार का नंबर भी मान्य है. उस नंबर पर OTP आने के बाद यूजर को रजिस्टर किया जाएगा. ग्राहक OTP के जरिए लॉगिन कर सकेंगे.

खुद अपलोड करने होंगे जरूरी डॉक्यूमेंट

ग्राहक को खुद ही जरूरी डॉक्यूमेंट्स को एप पर अपलोड कर सेल्फ केवाईसी की प्रक्रिया को पूरा करना होगा. जानकारी के लिए आपको बता दें कि रिलायंस जियो और एयरटेल जैसी दिग्गज टेलीकॉम कंपनियां पहले से ही सिम की होम डिलिवरी कर रही हैं. वोडाफोन-आईडिया भी सिम की होम डिलिवरी करा रहा है. जिनको यह जानकारी नहीं है, वो अभी भी दुकान पर जाकर नई सिम और केवाईसी करा रहे हैं.

Trending news