Trending Photos
Facebook Tips And Tricks: आज के समय में फेसबुक का इस्तेमाल अधिकतर सभी लोग करते हैं. अक्सर देखा जाता है कि जब हम कोई पोस्ट करते हैं, तो उसमें कुछ लोग भद्दे कमेंट्स और अपशब्द लिखते हैं. उसके बाद हमारे पास एक ही ऑप्शन हुआ करता था और वा था कमेंट डिलीट. लेकिन अब आप उन लोगों को पहले ही रोक सकते हैं. हाल ही में फेसबुक ने यूजर्स को उनकी पोस्ट पर कंट्रोल दे दिया है. अब आप खुद तय कर सकते हैं कि आपकी पोस्ट पर कौन कमेंट कर सकता है और कौन नहीं. आइए बताते हैं कैसे..
1. सबसे पहले आपको फेसबुक एप ओपन करना होगा.
2. फिर अपने उस पोस्ट पर जाएं, जिसके कमेंट्स को आपको कंट्रोल करना है.
3. पोस्ट के राइड साइड में आपको तीन डॉट्स दिखेंगे, उस पर क्लिक करें.
4. वहां 'Who can comment on your post' का ऑप्शन दिखेगा, उस पर क्लिक करें.
5. अपनी पोस्ट पर यह भी सिलेक्ट कर सकते हैं कि आपकी पोस्ट पब्लिक होगी या फिर दोस्त ही देख सकते हैं.
1. सबसे पहले आपको 'WhoDeleteMe' पर विजिट करना होगा.
2. गूगल एक्सटेंशन पर सर्च करें और ब्राउजर पर इंस्टॉल करें.
3. सर्च करते ही आपको सामने 'WhoDeleteMe' का बटन दिख जाएगा, उस पर क्लिक कर दें.
4. बटन दबाते ही आपको 'See Who Deleted You Previously' पर क्लिक करना होगा.
5. स्क्रीन पर जिसने आपको अनफ्रेंड किया है, उसकी लिस्ट सामने आ जाएगी.