Fire-Boltt ने भारत में अपनी सबसे मजबूत स्मार्टवॉच लॉन्च कर दी है. ब्रांड की नवीनतम पेशकश को Fire-Boltt Shark करार दिया गया है. इसे रग्ड स्मार्टवॉच के तौर पर पेश किया गया है. इसकी कीमत भी काफी कम है. वॉच के डिजाइन और फीचर्स को काफी पसंद किया जा रहा है. यह धूल, धूप, पानी और गिरने पर भी खराब नहीं होगी. आइए जानते हैं Fire-Boltt Shark Rugged Smartwatch की कीमत और फीचर्स...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Fire-Boltt Shark Specifications
Fire-Boltt Shark में स्क्वैरिश शेप डायल है.  इसमें कठोर, शॉकप्रूफ और स्क्रैच रसिस्टेंट होने के लिए कहा गया आवरण के साथ एक कठोर डिजाइन है. यह IP67 सर्टिफाइड वाटर रेसिस्टेंट भी है. स्मार्टवॉच में 1.83 इंच का डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 240 x 284 पिक्सल है. दायीं तरफ दो बटन हैं और डिवाइस सिलिकॉन बैंड के साथ आता है. स्वास्थ्य-केंद्रित मोर्चे पर, फायर-बोल्ट शार्क महिलाओं के लिए हृदय गति मॉनिटर, SpO2 सेंसर, स्लीप मॉनिटर और मासिक धर्म चक्र ट्रैकर से लैस है. यह गतिहीन अनुस्मारक और श्वास सत्र भी पैक करता है. पहनने योग्य डिवाइस 120 से अधिक खेल मोड के समर्थन के साथ आता है.


फुल चार्ज में चलेगी 8 दिन तक
फायर-बोल्ट शार्क बिल्ट-इन माइक और स्पीकर के साथ-साथ कॉल हिस्ट्री, डायल पैड और ब्लूटूथ कॉलिंग के लिए सिंक कॉन्टैक्ट फीचर से लैस है. यह बिल्ट-इन गेम्स, स्मार्ट नोटिफिकेशन, एक कैमरा और म्यूजिक कंट्रोल, वेदर अपडेट्स, कैलकुलेटर और बहुत कुछ के साथ आता है. फायर-बोल्ट शार्क को सामान्य उपयोग के तहत 8 दिनों तक की बैटरी लाइफ देने का दावा किया गया है.


Fire-Boltt Shark Price In India
फायर-बोल्ट शार्क की कीमत 1,799 रुपये है. इसे ब्लैक, ब्लैक गोल्ड, गोल्ड ग्रीन और कैमो ब्लैक रंगों में पेश किया गया है.