Flipkart ग्राहकों को लगा 440 वोल्ट का झटका: अब COD के लिए करना पड़ेगा भारी खर्च!
COD: ऑनलाइन शॉपिंग साइट से खरीदारी करने पर आपको डिलीवरी के बाद पेमेंट करने का ऑप्शन मिलता है जिसे सीओडी कहते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि फ्लिपकार्ट पर अब खरीदारी करने पर सीओडी ऑप्शन आपको काफी महंगा पड़ने वाला है.
Flipkart Charges Hike: जब आप ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तो खरीदारी को सहूलियत भरा बनाने के लिए ई-कॉमर्स कंपनी आपको सीओडी यानी कैश ऑन डिलीवरी का ऑप्शन ऑफर करती है. इस ऑप्शन को एक्टिवेट करके आप डिलीवरी के समय ही पेमेंट इनेबल कर सकते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि फ्लिपकार्ट ने अपने सीओडी की कीमतों में भारी इजाफा किया है और अब खरीदारी के दौरान ग्राहक अगर इस ऑप्शन को चुनेंगे तो उन्हें ज्यादा पैसे चुकाने पड़ेंगे.
कैश ऑन डिलीवरी हुई महंगी
जानकारी निकलकर सामने आई है कि फ्लिपकार्ट अब कैश ऑन डिलीवरी विकल्प से पेमेंट चुनने वाले ग्राहकों को एक्स्ट्रा चार्ज करेगा और अगर यूजर तुरंत पेमेंट नहीं करेंगे तो उन्हें एक्स्ट्रा रकम खर्च करनी पड़ेगी.
कितनी बढ़ाई गई कीमत
अगर आपको लग रहा है कि कैश ऑन डिलीवरी के दौरान की जाने वाली एक्स्ट्रा पेमेंट बहुत ज्यादा है तो ऐसा नहीं है क्योंकि ग्राहकों से सिर्फ ₹5 एक्स्ट्रा लिए जाएंगे जो बहुत ज्यादा अमाउंट नहीं है लेकिन फिर भी कीमतों में बढ़ोतरी तो हुई है जिसका सर ग्राहकों पर भी पड़ेगा.
मौजूदा समय में क्या है कैश ऑन डिलीवरी का नियम
अगर अभी आप फ्लिपकार्ट से शॉपिंग करते हैं और टेरा कम से कम कीमत वाला कोई प्रोडक्ट आर्डर करते हैं तो उसके लिए आपको डिलीवरी चार्ज देना पड़ता है आप चाहे तो इसे कैश ऑन डिलीवरी पर दे दे या फिर पहले ही इसका भुगतान कर सकते हैं. अगर आप ₹500 से कम का कोई प्रोडक्ट मंगवा रहे हैं और वह फ्लिपकार्ट प्लस के साथ लिस्ट किया गया है तो आपको डिलीवरी के दौरान ₹40 की फीस एक्स्ट्रा चुकानी पड़ती है. इतना ही नहीं अगर प्रोडक्ट की कीमत ₹500 से ज्यादा है कब-कब पीडीएफ से डिलीवरी के लिए कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं मांगती है. खैर अब जो भी ग्राहक फ्लिपकार्ट से कैश ऑन डिलीवरी ऑप्शन के साथ प्रोडक्ट मंगवा आएंगे उन्हें थोड़ी एक्स्ट्रा रकम चुकानी पड़ेगी.