गर्मियां आने से पहले अपने विंडो-स्प्लिट AC में करवा लें ये काम, पूरा सीजन चलेगा वो भी मजे से
Advertisement
trendingNow12107538

गर्मियां आने से पहले अपने विंडो-स्प्लिट AC में करवा लें ये काम, पूरा सीजन चलेगा वो भी मजे से

AC Servicing: अगर आप अपना एयर कंडीशनर इस्तेमाल करने को लेकर विचार कर रहे हैं तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि वो कौन से काम हैं जो आपको अपने एयर कंडीशनर को इस्तेमाल करना शुरू करने से पहले करवा लेने चाहिए. 

गर्मियां आने से पहले अपने विंडो-स्प्लिट AC में करवा लें ये काम, पूरा सीजन चलेगा वो भी मजे से

AC Servicing: गर्मियां शुरू होने वाली हैं, ऐसे में कुछ ही हफ़्तों में अच्छी-खासी गर्मी पड़ने लगेगी जिससे निपटने के लिए लोग अपने घर के एयर कंडीशनर का इस्तेमाल शुरू कर देते हैं. हालांकि एयर कंडीशनर को सीधे इस्तेमाल करना शुरू कर देना आपकी बहुत बड़ी गलती साबित हो सकती है. ज्यादातर लोग ऐसा ही करते हैं. हालांकि आपको ऐसा करने की भूल नहीं करनी चाहिए. अगर आप अपना एयर कंडीशनर इस्तेमाल करने को लेकर विचार कर रहे हैं तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि वो कौन से काम हैं जो आपको अपने एयर कंडीशनर को इस्तेमाल करना शुरू करने से पहले करवा लेने चाहिए. 

क्लीनिंग है जरूरी 

शायद आपको ये बात ज्यादा गंभीर नहीं लग रही होगी लेकिन असल में एयर कंडीशनर की क्लीनिंग काफी जरूरी होती है. एयर कंडीशनर  शुरू होने से पहले आपको अच्छी तरह से इसे क्लीन करवा लेना चाहिए, इससे फिल्टर में जमी गंदगी बाहर आ जाती है. 

Gas लीकेज चेकिंग 

आम तौर पर एयर कंडीशनर में गैस लीकेज हो जाता है जिससे कूलिंग प्रभावित होने लगती है. अगर आप लीकेज चेक नहीं करवाते हैं तो एयर कंडीशनर ठीक तरह से काम नहीं करेगा और घंटों चलने के बाद भी कूलिंग नहीं होगी.

कूलेंट लेवल चेकिंग

कूलेंट लेवल चेक करवाना बेहद जरूरी है. अगर ये कम हो जाता है तो कूलिंग में समस्या आने लगती है और आप फिर कुछ नहीं कर सकते हैं इसलिए कूलेंट लेवल को चेक करवाना बेहद ही जरूरी है. 

जेट स्प्रे 

नॉर्मल क्लीनिंग जरूरी है लेकिन एयर कंडीशनर की बेहतरीन कूलिंग के लिए जेट स्प्रे क्लीनिंग बेहद ही जरूरी है क्योंकि इसकी वजह से एयर कंडीशनर बेहतरी कूलिंग करने लगता है. जेट स्प्रे क्लीनिंग ना हो तो आपके एयर कंडीशनर को कूलिंग करने में दिक्कत आ सकती है. अगर आप इन कामों को करवा लेते हैं तो आपका एयर कंडीशनर बिना किसी परेशानी के पूरे सीजन अच्छी कूलिंग करने में सक्षम हो जाएगा.

Trending news