Google ने ग्लोबली अपने 12 हजार कर्मचारियों को जॉब से निकाल दिया है, उनमें कुछ भारतीय भी शामिल हैं, जो विदेश में रहकर काम कर रहे हैं. जॉब से निकाले जाने के बाद कर्मचारी लिंक्डइन पर नई नौकरियों की तलाश में जुट गए. निकाले गए एक भारतीय ने कहा कि उसने 'गूगल में नौकरी करने के लिए छह महीने तक इंतजार किया था.' वो अब नई जॉब की तलाश कर रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारतीय कर्मचारी ने प्रकट किया दुख


कैलिफोर्निया में गूगल के टेक्निकल प्रोग्राम मैनेजर कुणाल कुमार गुप्ता ने अपने लिंक्डइन पोस्ट में लिखा, 'जैसा कि खबर है कि गूगल ने 12,000 कर्मचारियों की छंटनी की है, दुर्भाग्य से, मैं भी प्रभावित हुआ हूं. गूगल में 3 साल और 6 महीने के बाद, मुझे एक ईमेल मिला जिसमें कहा गया था कि मेरी सेवाएं प्रभावी रूप से समाप्त कर दी गई हैं.'


6 महीने तक किया गूगल में जॉब का इंतजार


उन्होंने आगे बताया कि 2019 में अमेरिका स्थित कार्नेगी मेलन विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन के बाद गूगल में नौकरी करने के लिए छह महीने इंतजार किया और अपने इमिग्रेशन स्टेटस को बनाए रखने के लिए टीचिंग असिस्टेंट के रूप में काम किया. उन्होंने लिखा, 'गूगल ने ईमेल भेजा है, जिसमें लिखा है कि मैं अब इसका हिस्सा नहीं हूं.'


अब ढूंढनी पड़ रही नई जॉब


उन्होंने इस दौरान काम करने का अपना एक्सपीरियंस शेयर किया. उन्होंने लिखा, 'गूगल मेरे करियर का सबसे अच्छा पेशेवर समय रहा है, मैंने टीमों में कुछ सबसे चतुर और अच्छे लोगों से मुलाकात की है. मेरे साथ काम करने और मुझे उनसे सीखने का अवसर देने के लिए मैं उन सभी को धन्यवाद देता हूं.'


आखिर में उन्होंने लिखा, 'मैं तुरंत काम करने के लिए तैयार हूं और एक भूमिका खोजने के लिए तत्काल सहायता की आवश्यकता होगी क्योंकि मैं एच-1बी वीजा पर हूं जो मुझे नौकरी खोजने के लिए 60 दिनों का समय देता है.'


(इनपुट-आईएएनएस)


भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - अब किसी और की ज़रूरत नहीं