Google इस सर्विस के लिए ले सकता है पैसे, इन यूजर्स के लिए मुफ्त
Advertisement
trendingNow1892957

Google इस सर्विस के लिए ले सकता है पैसे, इन यूजर्स के लिए मुफ्त

 बीते साल ही Google ने अपनी वीडियो कॉलिंग सेवा Google Hangout का नाम बदलकर Google Meet रखा था. पिछले साल सितंबर में कंपनी ने इस वीडियो कॉलिंग सेवा को सभी Gmail यूजर्स के लिए मुफ्त कर दिया था.

फोटो साभार- ट्विटर

नई दिल्ली: गूगल ने खास Gmail यूजर्स को मिलने वाली Google Meet की वीडियो कॉलिंग सेवा को इस साल जून तक ही मुफ्त रखने का फैसला किया है.  आपको इस खास वीडियो कॉलिंग सेवा (Google Video Calling Service) के लिए कोई पैसा खर्च नहीं करना होगा. 

24 घंटे से ज्यादा यूज पर देना होगा पैसा
Google ने कहा कि अब Gmail यूजर्स Google Meet सेवा 24 घंटे तक बिना पैसा खर्च किए इस्तेमाल कर सकते है. कंपनी इसके लिए यूजर्स से कोई पैसा चार्ज नहीं करेगी. हालांकि ये संभावना जताई है कि अगर यूजर्स इस सेवा का 24 घंटे से ज्यादा यूज करते हैं तो पैसा देना होगा. बता दें कि बीते साल ही Google ने अपनी वीडियो कॉलिंग सेवा Google Hangout का नाम बदलकर Google Meet रखा था. पिछले साल सितंबर में कंपनी ने इस वीडियो कॉलिंग सेवा को सभी Gmail यूजर्स के लिए मुफ्त कर दिया था. इसके बाद गूगल ने Google Meet के इस मुफ्त सेवा को मार्च, 2021 तक बढ़ा दिया था. अब कंपनी ने इस सेवा को इस साल जून तक मुफ्त रखने का ऐलान किया है.

ये भी पढ़ें, Whatsapp: इस महीने आएगी नई पॉलिसी, नहीं एक्सेप्ट करने पर बंद हो सकता है App

iOS और Android यूजर्स के लिए मुफ्त
Google Meet को आप अपने iOS और Android फोन में मुफ्त यूज कर सकते हैं. इस सेवा में आप अधिकतम 49 लोगों को शामिल कर सकते हैं. बीते साल Lockdown के दौरान Google ने अपने Video कॉलिंग फीचर के साथ Gmail को और ज्‍यादा आकर्षक बनाने का प्‍लान तैयार किया था. Google ने लॉकडाउन में Work from home को बढ़ावा देने के लिए अपने Group और Voice कॉल में यूजर की संख्‍या को और जबर्दस्‍त तरीके से बढ़ाने का फैसला किया.

Trending news