घर पर Free में बना सकते हैं इन्वर्टर, बिजली रहे चाहे जाए, चलते रहेंगे कूलर पंखे
Advertisement
trendingNow11685777

घर पर Free में बना सकते हैं इन्वर्टर, बिजली रहे चाहे जाए, चलते रहेंगे कूलर पंखे

Inverter Making Process: इन्वर्टर हर घर के लिए जरूरी है, लेकिन आप अगर ऐसा इन्वर्टर घर के लिए चाहते हैं जिसे चार्ज करने के लिए बिजली की जरूरत ना पड़े तो ये ऑप्शन आपके लिए सबसे बेस्ट रहने वाला है. 

घर पर Free में बना सकते हैं इन्वर्टर, बिजली रहे चाहे जाए, चलते रहेंगे कूलर पंखे

Home Made Inverter: घर पर इन्वर्टर की जरूरत आपको पड़ती ही है और ख़ास तौर से गर्मियों के मौसम में इन्वर्टर का इस्तेमाल भी बढ़ जाता है. वजह ये है कि गर्मियों के मौसम में बिजली जरूरत से ज्यादा कटती है और ऐसे में आपको पंखे और टीवी के साथ लाइट जलाने के लिए भी इन्वर्टर चाहिए होता है. अगर आपके घर में भी इन्वर्टर नहीं है और आप एक ऐसे इन्वर्टर की तलाश में हैं जो बिजली की खपत कम करे साथ ही घंटों तक घर की लाइट जला सके साथ ही साथ टीवी और पंखे चला सके तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. दरअसल मार्केट में एक ऐसे इन्वर्टर का ऑप्शन मौजूद है जो आपके घर की सारी जरूरतों को पूरा करेगा साथ ही साथ बिजली का बिल भी नहीं बढ़ने देगा.

आखिर  कौन सा है ये इन्वर्टर ऑप्शन 

असल में हम जिस इन्वर्टर की बात कर रहे हैं वो एक सोलर पावर जेनरेटर के नाम से भी जाना जाता है. इसे SARRVAD Portable Solar Power Generator ST-500 है नाम से मार्केट में बेचा जाता है. ये आकार में काफी छोटा होता है और आप आसानी से इसे एक जगह से दूसरी जगह पर ले जा सकते हैं. टीवी और लैपटॉप जैसे छोटे डिवाइसेज को चलाने के लिए इसका इस्तेमाल किया जा सकता है. ये घंटों तक पावर बैकअप देने में सक्षम है. 

क्या है खासियत

इसकी क्षमता 60000mAh items, SARRVAD 518 Wh/140000mAh,3.7V है. आप इससे किसी आईफोन को 25 बार चार्ज कर सकते हैं. ये बेहद ही कॉम्पैक्ट है और आप हाइकिंग के दौरान भी इसे साथ ले जा सकते हैं.आप इसे सोलर पैनल 100W to 110W, 18-24V/5A के साथ सूरज की किरणों से चार्ज कर सकते हैं. अगर बात करें इसकी कीमत की तो आप आसानी से इस सोलर पावर जेनरेटर को 100W to 110W, 18-24V/5A रुपये की किफायती कीमत में खरीद सकते हैं. बता दें कि आप चाहें तो इसे पावर सॉकेट की मदद से भी चार्ज कर सकते हैं जिसमें समय थोड़ा ज्यादा लगता है लेकिन ये एक आसान और बिना खर्च का तरीका है. इसकी कीमत तकरीबन 52,000 रुपये है. 

Trending news