Honor कंपनी ने भारत में अपने नए फोन लॉन्च कर दिए हैं. इनका नाम Honor 200 और Honor 200 Pro है. इन दोनों फोन में खास बात है स्टूडियो हरकोर्ट के साथ मिलकर बनाया गया स्मार्ट कैमरा. साथ ही इनमे 6.78 इंच की बड़ी डिस्प्ले, लेटेस्ट Android 14 पर आधारित MagicOS 8.0 सॉफ्टवेयर और नई टेक्नोलॉजी वाली बैटरी दी गई है. ये फोन 20 जुलाई से भारत में मिलने लगेंगे, इनकी शुरुआती कीमत 34,999 रुपये रखी गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Honor 200 Series India price


Honor 20 सीरीज की बिक्री 20 जुलाई से शुरू होगी, आप इसे रात 12 बजे से अमेज़न, explorehonor.com और मेनलाइन स्टोर्स पर खरीद सकते हैं. Honor 200 Pro 5G दो रंगों में आएगा: ओशन सियान और ब्लैक, इसकी कीमत 57,999 रुपये है. अगर आप इसे अमेज़न प्राइम डेज़ (20-21 जुलाई) के दौरान खरीदते हैं तो आपको 8,000 रुपये की छूट मिल सकती है, साथ ही ICICI और SBI क्रेडिट कार्ड धारकों को और भी छूट मिल सकती है. Honor 20 दो रंगों में आएगा - मूनलाइट व्हाइट और ब्लैक. इसके दो स्टोरेज ऑप्शन हैं: 8GB रैम + 256GB स्टोरेज जिसकी कीमत 34,999 रुपये है और 12GB रैम + 512GB स्टोरेज जिसकी कीमत 39,999 रुपये है. ये दोनों ही वेरियंट उन्हीं ऑफर्स के साथ मिलेंगे जो Honor 200 Pro के लिए बताए गए हैं.


Honor 200 Series specs


Honor 20 सीरीज की खासियत इसका ट्रिपल कैमरा सिस्टम है, खासतौर पर पोर्ट्रेट मोड के लिए, जिसे कंपनी ने Studio Harcourt के साथ मिलकर बनाया है. Honor 20 में पीछे तीन कैमरे हैं: 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा जो अच्छी पोट्रेट फोटो लेता है, 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा जो ज़ूम करके अच्छी फोटो क्लिक कर सकता है, और 12 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल कैमरा जो एक बड़ा नजारा कैद कर सकता है. वहीं दूसरी तरफ, Honor 20 Pro में 1/1.3-इंच का बड़ा सेंसर है जो कम रोशनी में भी अच्छी फोटो ले सकता है और HDR फीचर भी सपोर्ट करता है. दोनों ही फोन में कैमरा को स्थिर रखने के लिए खास टेक्नोलॉजी दी गई है.


बैटरी है जबरदस्त


Honor 20 Pro में 6.78 इंच की घुमावदार डिस्प्ले है, वहीं Honor 20 में 6.7 इंच की कर्व्ड डिस्प्ले है. दोनों ही फोन की स्क्रीन में 4000 nits की ब्राइटनेस और 1.5K रिजॉल्यूशन के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट वाली है, जिससे विडियो देखने और गेम खेलने में मज़ा आएगा. इसके अलावा, दोनों ही फोन में 5200mAh की दमदार बैटरी दी गई है, जो AI पावर सेविंग टेक्नोलॉजी के साथ चलती है और फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है. मतलब आपका फोन पूरे दिन चलेगा और जल्दी चार्ज भी हो जाएगा. Honor 20 Pro में ज्यादा तेज प्रोसेसर लगा है, जिसे स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 कहते हैं. साथ ही इसमें 12GB रैम और 512GB स्टोरेज है. वहीं दूसरी तरफ, Honor 20 में थोड़ा कम दमदार स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 प्रोसेसर लगा है. ये दो स्टोरेज ऑप्शन में आता है - 8GB रैम + 256GB स्टोरेज और 12GB रैम + 512GB स्टोरेज.


Honor 200 सीरीज कंपनी के लेटेस्ट MagicOS 8.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है, जो एंड्रॉयड 14 पर आधारित है. ये ऑपरेटिंग सिस्टम काफी स्मार्ट है और इसमें कई AI फीचर्स शामिल हैं, जैसे MagicLM जो आपकी तरह बातचीत कर सकता है, Magic Capsule जो आपके जरूरी ऐप्स को एक जगह रखता है, Magic Portal जो अलग-अलग सर्विसेज तक आसान पहुंच देता है, Magic Ring जो कॉन्टेक्ट्स और एप्स को जल्दी खोलने में मदद करता है, और Magic Anywhere Door जो अलग-अलग ऐप्स के बीच आसानी से स्विच करने देता है. कुल मिलाकर, ये ऑपरेटिंग सिस्टम आपके फोन को इस्तेमाल करने का तरीका और भी आसान बना देता है.