How Smartwatch Work: स्मार्टवॉच सिर्फ समय बताने का काम नहीं करतीं, बल्कि ये हेल्थ और फिटनेस ट्रैकिंग के लिए भी बेहद उपयोगी डिवाइस बन चुकी है. यह सब संभव होता है इनमें लगे अलग-अलग तरह के सेंसरों की वजह से. ये सेंसर यूजर की हर एक्टिविटी पर नजर रखते हैं और उपयोगी डेटा प्रदान करते हैं. लोगों के मन में यह सवाल उठना लाजमी है कि स्मार्टवॉच में कितने सेंसर होते हैं? आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्मार्टवॉच में कितने सेंसर होते हैं?


स्मार्टवॉच में कितने सेंसर होते हैं, यह उसके मॉडल और कीमत पर निर्भर करता है. हर स्मार्टवॉच में अलग-अलग तरह के सेंसर होते हैं, जो उसे अलग-अलग तरह की जानकारी इकट्ठा करने में मदद करते हैं. आइए आपको स्मार्टवॉच में इस्तेमाल होने वाले कुछ प्रमुख सेंसरों के बारे में बताते हैं. 


स्मार्टवॉच में कौन-कौन से सेंसर होते हैं?


हार्ट रेट सेंसर - यह सेंसर यूजर के हार्ट रेट को मापता है. यह सेंसर ज्यादातर स्मार्टवॉच में मिलता है. 
एक्सेलेरोमीटर - यह सेंसर गति और गतिविधि में होने वाले बदलावों को ट्रैक करता है. यह कदमों की गिनती, कैलोरी खर्च और नींद के पैटर्न को ट्रैक करने में मदद करता है. 
जायरोस्कोप - यह सेंसर रोटेशन की स्पीड को मापता है. यह एक्टिविटीज जैसे दौड़ना, तैरना और साइकिल चलाना को ट्रैक करने में मदद करता है.
कंपास - यह सेंसर दिशा को मापता है.


यह भी पढ़ें - फैक्ट्री की छत पर लगे गोल कटोरे के हैं कई फायदे, करता है कई सारे काम, जानें इसका यूज


बारोमीटर - यह सेंसर एटमॉसफियरिक प्रेशर को मापता है. यह ऊंचाई और मौसम की जानकारी प्रदान करता है.
GPS - यह सेंसर आपके स्थान को ट्रैक करता है. 
पल्स ऑक्सीमीटर - यह सेंसर यूजर के रक्त में ऑक्सीजन के स्तर को मापता है.
अल्ट्रावायलेट सेंसर - यह सेंसर सूर्य की पराबैंगनी किरणों के संपर्क में आने की जानकारी देता है.
अन्य सेंसर - कुछ स्मार्टवॉच में तापमान सेंसर, प्रकाश सेंसर और अन्य सेंसर भी हो सकते हैं.


यह भी पढ़ें - लैपटॉप के कोने-कोने में जमी गंदगी होगी साफ, हो जाएगा बिल्कुल नए जैसा, जानें क्लीन करने का सही तरीका