इन 8 स्टेप्स से लैपटॉप पर WhatsApp को करें लॉक, आपकी गैरमौजूदगी में कोई नहीं देख पाएगा प्राइवेट चैट
Advertisement
trendingNow12151701

इन 8 स्टेप्स से लैपटॉप पर WhatsApp को करें लॉक, आपकी गैरमौजूदगी में कोई नहीं देख पाएगा प्राइवेट चैट

How to Lock WhatsApp Web: कई बार लोगों को अपने ऑफिस में किसी वजह से लैपटॉप छोड़कर जाना पड़ता है. ऐसे में उनकी चैट लैपटॉप पर खुली रहती है, जिसे उनकी गैर मौजूदगी में कोई भी देख सकता है. आज हम आपको लैपटॉप पर व्हाट्सऐप को लॉक करने का तरीका बताते हैं. 

whatsapp web

How to Lock WhatsApp on Laptop: व्हाट्सऐप एक इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप है, जिसका इस्तेमाल करोड़ों लोग करते हैं. व्हाट्सऐप का इस्तेमाल लोग पर्सनल चैट करने के साथ-साथ अपना ऑफिस का काम करने के लिए भी करते हैं. कंपनी ने व्हाट्सऐप वेब को लॉन्च किया था, जिसकी मदद से यूजर कंप्यूटर या लैपटॉप पर व्हाट्सऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं. ज्यादातर लोग व्हाट्सऐप वेब का यूज अपने ऑफिस में काम करने के लिए करते हैं. व्हाट्सऐप वेब की मदद से लोगों का काम काफी आसान हो जाता है. 

यूजर एक टैब में व्हाट्सऐप ओपन कर अपना काम कर सकते हैं. इससे यूजर को व्हाट्सऐप मैसेज देखने के लिए बार-बार स्मार्टफोन खोलने की जरूरत नहीं पड़ती. लेकिन, कई बार लोगों को अपने ऑफिस में किसी वजह से लैपटॉप छोड़कर जाना पड़ता है. ऐसे में उनकी चैट लैपटॉप पर खुली रहती है, जिसे उनकी गैर मौजूदगी में कोई भी देख सकता है. इससे बचने के लिए लोगों को लैपटॉप पर व्हाट्सऐप को लॉग आउट करके जाना पड़ता है. लेकिन, ऐसा करने से वापस आने पर उन्हें दोबार लॉग इन करना पड़ता है, जिसमें कई बार ज्यादा समय लग जाता है. 

आज हम आपको लैपटॉप पर व्हाट्सऐप को लॉक करने का तरीका बताते हैं. इससे आप लैपटॉप पर पासवर्ड की मदद से व्हाट्सऐप को लॉक कर पाएंगे. जब यूजर लैपटॉप को छोड़कर जाएगा तो व्हाट्सऐप स्क्रीन अपने आप लॉक हो जाएगी और कोई उनकी प्राइवेट चैट को नहीं देख पाएगा. इस फीचर का मकसद यूजर्स की प्राइवेसी को बढ़ाना है. आइए आपको व्हाट्सऐप वेब को लॉक करने का तरीका बताते हैं. 

WhatsApp Web को लॉक करने का तरीका 

1. सबसे पहले अपने लैपटॉप पर व्हाट्सऐप वेब खोलें. 
2. इसके बाद अपने स्मार्टफोन से क्यूआर कोड स्कैन करके लॉग इन करें.
3. लॉग इन करने के बाद ऊपर मेन्यू में तीन वर्टिल डॉट्स पर क्लिक करें और फिर सेटिंग्स में जाएं.
4. सेटिंग्स में ऑपको प्राइवेसी ऑप्शन मिलेगा. इस पर क्लिक करें. 

fallback
5. फिर स्क्रीन पर नीचे स्क्रॉल करें और स्क्रीन लॉक ऑप्शन पर क्लिक करें.
6. यहां आप व्हाट्सऐप को लॉक करने के लिए पासवर्ड बनाएं. पासवर्ड बनाने के लिए स्क्रीन पर दी गई जानकारी का पालन करें. 
7. फिर पासवर्ड दोबारा डालकर कन्फर्म करें और ओके पर क्लिक करें.
8. आप चाहें तो स्क्रीन लॉक लगने का टाइम भी सेट कर सकते हैं. इसमें 1 मिनट, 15 मिनट या 1 घंटे का ऑप्शन मिलता है.
9. अगर आप कभी पासवर्ड भूल जाते हैं तो घबराने की बात नहीं है. आप व्हाट्सएप वेब से लॉग आउट होकर फिर से क्यूआर कोड स्कैन करके लॉग इन कर सकते हैं.

Trending news