नए 'hum to search' टूल को 20 से ज्यादा भारतीय भाषाओं में उपलब्ध कराया गया है. आप अंग्रेजी और हिंदी के अलावा स्थानीय भाषाओं में भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. एंड्रॉयड यूजर्स इसका सभी भाषाओं में इस्तेमाल कर सकते हैं. लेकिन iPhone यूजर्स के लिए फिलहाल ये सिर्फ अंग्रेजी भाषा में ही उपलब्ध है.
Trending Photos
नई दिल्ली: अक्सर ऐसा होता है कि कोई धुन आप मन ही मन गुनगुना रहे होते हैं लेकिन गाने का नाम याद नहीं आ रहा होता है. कभी कभी गाना सुनने का इतना मन कर रहा होता है कि हम अपने साथियों से भी गुनगुना कर गाने का नाम जानना चाहते हैं. लेकिन अब आपको किसी गाने को ढूंढने या सुनने के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा. गूगल (Google) ने अपने सर्च इंजन (Search Engine) को इसके लिए तैयार कर लिया है. बस आपको गुनगुनाना होगा और गूगल आपको ये गाना ढूंढ के बता देगा.
गूगल ने लॉन्च किया नया टूल
गानों के प्रति लोगों की रुचि को ध्यान में रखते हुए गूगल ने अपने सर्च इंजन में एक खास टूल को जोड़ा है. Google के इस नए फीचर का नाम 'hum to search' है. इसकी मदद से आप तुरंत किसी धुन को पहचान सकते हैं. आपको बस गूगल में 'hum to search' टाइप करना होगा और धुन गुनगुनाना होगा. फिर पलक झपकते ही वो गाना आपके स्क्रीन पर आ जाएगा. आप इसे वहीं सुन सकते हैं या फिर अपने फेवरेट म्युजिक ऐप (Music App) पर भी उस गाने का मजा ले सकते हैं.
20 भाषाओं में उपलब्ध है ये सेवा
प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस नए 'hum to search' टूल को 20 से ज्यादा भारतीय भाषाओं में उपलब्ध कराया गया है. आप अंग्रेजी और हिंदी के अलावा स्थानीय भाषाओं में भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. एंड्रॉयड यूजर्स इसका सभी भाषाओं में इस्तेमाल कर सकते हैं. लेकिन iPhone यूजर्स के लिए फिलहाल ये सिर्फ अंग्रेजी भाषा में ही उपलब्ध है.
ये भी पढ़ें: 5G स्मार्टफोन खरीदने के लिए मोटी रकम की जरूरत नहीं, 3000 रुपये में मिलेगा हैंडसेट
कैसे करता है ये फीचर काम?
किसी गाने को सर्च करने के दो तरीके हैं. पहला, गूगग सर्च इंजन में 'What’s the song' लिखना होगा. और फिर स्पीकर दबा कर धुन गुनगुनाना होगा. इसके अलावा आप सीधे स्पीकर ऑप्शन को दबाकर गाना गुनगुना सकते हैं. अगर कोई गाना किसी रेडियो या स्पीकर पर चल रहा हो और आप उसे भी जानना चाहते हैं तो स्पीकर टैप दबाने के बाद नीचे दिख रहे 'search a song' को दबाना होगा. इसके बाद मोबाइल को स्पीकर के पास ले जाएं. गूगल आपको गाने की सारी डिटेल बता देगा.