अमेरिका में वीचैट बैन होने से भड़के चीनी नागरिक, बदला लेने के लिए दी ये धमकी
Advertisement
trendingNow1736925

अमेरिका में वीचैट बैन होने से भड़के चीनी नागरिक, बदला लेने के लिए दी ये धमकी

अमेरिका में चीन के पॉपुलर मैसेजिंग ऐप वीचैट (WeChat) पर बैन लगाने के विरोध में चीनी उपभोक्ता आईफोन (iPhone) का बहिष्कार कर सकते हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर

वॉशिंगटन: अमेरिका में चीन के पॉपुलर मैसेजिंग ऐप वीचैट (We chat) पर बैन लगाने के विरोध में चीनी उपभोक्ता आईफोन का बहिष्कार कर सकते हैं. ऐसा दावा चीनी विदेश मंत्रालय (China Foreign ministry) के प्रवक्ता ने किया, साथ ही अमेरिका को चेताया कि वो वीचैट जैसे पॉपुलर ऐप को बैन न करे. 

  1. चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता का दावा, चीनी नागरिक कर सकते हैं एप्पल का बहिष्कार
  2. चीन में सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन में दूसरे नंबर पर एप्पल
  3. अमेरिका-चीन के बीच चल रहा है कारोबारी तनाव

चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजिआन (Jhai Lijian) ने ट्वीट किया, 'अगर वीचैट बैन कर दिया जाता है, तो चीनी उपभोक्ताओं के पास आईफोन या एप्पल का सामान रखने की कोई वजह नहीं रहेगी.'

चीनियों को भड़का रहे हैं झाओ? 
झाओ ने एक दिन पहले ही दावा किया था कि कई चीनी नागरिक उनसे कह चुके हैं कि अगर वीचैट पर बैन लगता है, तो वे आईफोन (iPhone) का इस्तेमाल बंद कर देंगे. उन्होंने अमेरिका पर गैर अमेरिकी कंपनियों को परेशान करने का आरोप लगाया, खासकर चीनी कंपनियों को. झाओ के इस बयान को अमेरिकी प्रोडक्ट के बायकाट से जोड़ा जा रहा है. 

हालांकि झाओ के बयान पर लोगों की मिश्रित प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. कुछ ने इसे राष्ट्रीय अस्मिता से जोड़ा है, तो किसी ने इसे रिप्लेस कर देने की बात कही है. एक व्यक्ति ने कहा कि हम ट्विटर की जगह वेईबो इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इससे जीवन में बहुत ज्यादा परिवर्तन तो नहीं आए. हालांकि एक व्यक्ति ने कहा कि वीचैट पर बैन लगने से बिजनेस करने वाले लोग प्रभावित होंगे.

चीनी बाजार में नंबर दो है एप्पल 
मौजूदा समय में एप्पल चीनी स्मार्टफोन बाजार में 8 फीसदी की हिस्सेदारी रखती है और ह्वूवेई के बाद सबसे ज्यादा बिक्री करती है. वहीं, वी-चैट को चीन में Weixin नाम से जाना जाता है, जिसके 1.2 बिलियन यूजर हैं.

ये भी पढ़ें: राजनाथ की मौजूदगी में 10 सितंबर को एयरफोर्स में शामिल होंगे 5 'राफेल', फ्रांस के रक्षा मंत्री को भी न्योता

टिकटोक पहले से है बैन
गौरतलब है कि वीचैट ऐप भी अमेरिका में बैन की जा चुकी है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इसी महीने घोषणा की थी कि 15 सितंबर से वीचैट के साथ ही अन्य चीनी ऐप्स को बैन कर दिया जाएगा. जिसके बाद वी-चैट ने अपने सारे ऑपरेशन बंद कर दिए. वहीं, टिकटोक (TikTok) को राष्ट्रीय सुरक्षा पर खतरा बताते हुए पहले ही बैन किया जा चुका है. ट्रंप सरकार के इस कदम के बाद से चीन-अमेरिका में तनातनी काफी बढ़ चुकी है.

Trending news