iPhone 12 Mini Price Cut: अगर आप आईफोन लेना चाहते हैं लेकिन ज्यादा पैसा खर्च नहीं करना चाहते हैं, तो फ्लिपकार्ट पर आपके लिए यहां एक बड़ी डील है. इस शानदार डील के तहत आप iPhone 12 Mini को आधे रेट में खरीद सकते हैं. हम बताने जा रहे हैं कि आप फ्लिपकार्ट पर 20,000 रुपये में आईफोन कैसे खरीद सकते हैं. इसमें छोटी स्क्रीन और तगड़ी बैटरी है. इसमें वो कई बड़े फीचर्स मिलेंगे जो iPhone 12 में मिलते हैं. आइए जानते हैं करीब 60 हजार रुपये वाले फोन को कैसे 20 हजार से कम में खरीद सकते हैं...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Flipkart is offering amazing offer on iPhone 12 Mini


इस शानदार डील में आप iPhone 12 Mini खरीद सकते हैं. फ्लिपकार्ट पर 20,901 रुपये के फ्लैट डिस्काउंट के साथ iPhone 38,999 रुपये की कीमत से शुरू हो रहा है. यह बेस वेरिएंट के लिए है जो 64GB स्टोरेज के साथ आता है. आईफोन 12 मिनी की असल कीमत 59,900 रुपये है. हालांकि, आप 34% तक की छूट प्राप्त कर सकते हैं. कोई बैंक ऑफर नहीं है लेकिन एक्सचेंज ऑफर की उपलब्धता है जिसका आप कीमत कम करने के लिए लाभ उठा सकते हैं.


iPhone 12 Mini Exchange Offer


iPhone 12 Mini पर 17,500 रुपये का डिस्काउंट है. अगर आप पुराना स्मार्टफोन एक्सचेंज करते हैं तो इतना ऑफ मिल सकता है. लेकिन 17,500 रुपये का पूरा ऑफ तभी मिलेगा जब आपका पुराना फोन अच्छी कंडीशन में हो और मॉडल लेटेस्ट हो. अगर आप पूरा ऑफ पाने में कामयाब रहे तो फोन की कीमत 19,549 रुपये है.


iPhone 12 Mini Specs


iPhone 12 मिनी 5.4-इंच सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले, पीछे की तरफ तीन-कैमरा सेटअप, A 14 बायोनिक चिपसेट और 5G सपोर्ट करता है.


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर