Amazon Great Indian Festival: 23 हजार रुपये में घर ले जाएं iPhone 14 Pro! हाथ से जानें न दें ये शानदार मौका
Advertisement

Amazon Great Indian Festival: 23 हजार रुपये में घर ले जाएं iPhone 14 Pro! हाथ से जानें न दें ये शानदार मौका

iPhone 14 Pro को आप अमेजन से सिर्फ 23 हजार रुपये में घर लेकर जा सकते हैं जबकि इस फोन की असली कीमत लगभग 1.4 लाख रुपये है. आइए इस ऑफर के बारे में सबकुछ जानते हैं..

 

Amazon Great Indian Festival: 23 हजार रुपये में घर ले जाएं iPhone 14 Pro! हाथ से जानें न दें ये शानदार मौका

Apple ने करीब एक महीने पहले अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज, iPhone 14 Series लॉन्च की. इस सीरीज के चार मॉडल्स में से जिन मॉडल्स को सबसे ज्यादा पसंद किया और खरीदा जा रहा है, वो इस सीरीज के प्रो मॉडल्स हैं. एक से बढ़कर एक फीचर्स वाले इन प्रो मॉडल्स की शुरुआती कीमत लगभग 1.5 लाख रुपये है जिसकी वजह से हर कोई इसे खरीद नहीं पा रहा है. बता दें कि अगर आप भी इसी वजह से इस फोन को अपने नाम नहीं कर पा रहे हैं तो अमेजन (Amazon) आपको एक शानदार मौका दे रहा है. दरअसल अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल (Amazon Great Indian Festival) से आप iPhone 14 Pro को सिर्फ 23 हजार रुपये में घर लेकर जा सकते हैं.. 

23 हजार रुपये में घर ले जाएं iPhone 14 Pro! 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि iPhone 14 Pro के 256GB वाले वेरिएंट को अमेजन पर 1,39,900 रुपये की कीमत पर लिस्ट किया गया है. इसे 23 हजार रुपये में घर लेकर जाने के लिए आपको डील का नों-कॉस्ट ईएमआई ऑफर लेना होगा जो खास Amazon Pay ICICI Bank के क्रेडिट कार्ड यूजर्स के लिए है. इस बैंक के कार्ड यूजर्स iPhone 14 Pro को 23,317 रुपये की कीमत पर घर लेकर जा सकते हैं. इसके बाद उन्हें यही कीमत, हर महीने छह महीने तक देनी होगी. 

बिना ईएमआई के ऐसे सस्ते में खरीदें iPhone 

अगर आप iPhone 14 Pro को बिना ईएमआई के खरीदना चाहते हैं तो आपको बता दें कि एडिश्नल ऑफर्स की मदद से आप भी इसे सस्ते में ले सकते हैं. ICICI Bank, Axis Bank और Citi Bank के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके आप एक हजार रुपये बचा सकते हैं और पुराने फोन के बदले में इस फोन को खरीदकर 15,750 रुपये तक की बचत कर सकते हैं. इस तरह, आप 1,39,900 रुपये के iPhone 14 Pro को 1,23,150 रुपये में खरीद सकते हैं. 

iPhone 14 Pro के फीचर्स 

iPhone 14 Pro के इस 256GB वाले वेरिएंट में आपको 6.1-इंच का सुपर रेटिना एक्सडीआर (XDR) डिस्प्ले दिया जा रहा है. A16 बायोनिक चिप पर काम करने वाले ऐप्पल के इस 5G स्मार्टफोन में क्वॉड-कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 48MP का प्राइमेरी सेंसर और तीन 12MP के सेंसर शामिल हैं. ये फोन 12MP के फ्रंट कैमरे के साथ आता है. इस फोन के स्टोरेज को नहीं बढ़ाया जा सकता है, इसमें ऑडियो जैक नहीं है और iPhone 14 Pro क्विक चार्जिंग सपोर्ट के साथ नहीं आता है.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर.

Trending news