iPhone 15 की अचानक गिरी कीमत, फटाफट करें बुक... नहीं तो फिर बढ़ जाएगा दाम
Advertisement
trendingNow12295812

iPhone 15 की अचानक गिरी कीमत, फटाफट करें बुक... नहीं तो फिर बढ़ जाएगा दाम

iPhone 15 Price Cut: iPhone 15 और Plus मॉडल की कीमतों में बहुत गिरावट आई है, जिससे ये काफी किफायती हो गए हैं. iPhone 13 भी काफी पॉपुलर फोन है और उस पर भी छूट चल रही है. तो, इन तीनों में से कौन सा फोन खरीदना बेस्ट रहेगा, आइए जानते हैं डिटेल में...

 

iPhone 15 की अचानक गिरी कीमत, फटाफट करें बुक... नहीं तो फिर बढ़ जाएगा दाम

iPhone 15 iPhone 13 iPhone 14 Plus price cut in India: iPhones की अच्छी डील ढूंढ रहे हैं? कुछ ऑनलाइन वेबसाइट्स पर iPhone 13, iPhone 15 और iPhone 14 Plus पर बहुत बड़ी छूट मिल रही है. खासकर iPhone 15 और Plus मॉडल की कीमतों में बहुत गिरावट आई है, जिससे ये काफी किफायती हो गए हैं. iPhone 13 भी काफी पॉपुलर फोन है और उस पर भी छूट चल रही है. तो, इन तीनों में से कौन सा फोन खरीदना बेस्ट रहेगा, आइए जानते हैं डिटेल में...

iPhone 15 Price Cut

Amazon पर iPhone 13 की कीमत ₹52,890 है, और किसी छूट के झंझट के बिना ये सीधी डील मिल रही है. वहीं इसकी असल कीमत ₹59,900 है, यानी आपको इस फोन पर ₹7,010 की छूट मिल रही है. फ्लिपकार्ट पर iPhone 14 Plus की कीमत ₹61,999 है, जबकि बाकी ऑनलाइन स्टोर्स पर इसकी कीमत कहीं ज्यादा है, गौर करने वाली बात ये है कि असल में इस फोन की कीमत ₹79,900 है, तो फ्लिपकार्ट पर आपको इसपर ₹17,901 की छूट मिल रही है. iPhone 15 की बात करें तो ये सीधे तौर पर ₹67,999 में मिल रहा है, जो कि इसकी असल कीमत ₹79,900 से कम है.

कौन सा खरीदें

2021 में लॉन्च हुआ iPhone 13 अब भी अच्छी  चुनाव है, क्योंकि ये कम कीमत में मिल रहा है. इसमें तेज A15 Bionic चिप, 6.1 इंच की सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले और 12MP के डुअल कैमरे हैं, जिनमें बेहतर तस्वीर के लिए खास स्टेबलाइजेशन टेक्नोलॉजी भी है. इसकी बैटरी लाइफ अच्छी है, और ये नई 5G तकनीक को भी सपोर्ट करता है. ये फोन देखने में काफी अच्छा है और इसकी स्क्रीन बहुत टिकाऊ है.

iPhone 15 के फीचर्स

अगर आपका बजट करीब 70,000 रुपये तक का है, तो लेटेस्ट मॉडल iPhone 15 लेना ज्यादा फायदेमंद होगा. ये फोन कई मामलों में काफी बेहतर है. इसमें नया और तेज A16 Bionic चिप लगा है जो ज्यादा अच्छा परफॉर्मेंस देता है. साथ ही, इसकी स्क्रीन थोड़ी बड़ी (6.1 इंच) है और नई ProMotion टेक्नॉलॉजी वाली है, जिससे स्क्रॉलिंग ज्यादा स्मूथ होती है और रिफ्रेश रेट भी 120Hz तक जा सकता है. कैमरे के मामले में भी काफी सुधार हुआ है, मेन सेंसर अब 48MP का हो गया है और बेहतर फोटो के लिए एडवांस टेक्नॉलॉजी भी दी गई है. iPhone 13 के मुकाबले इससे काफी अच्छी फोटो मिलेंगी. साथ ही, iPhone 15 में नया USB-C चार्जिंग पोर्ट भी दिया गया है, जो आजकल के ज्यादातर फोन में इस्तेमाल होता है.

iPhone 14 Plus की कीमत

iPhone 14 Plus इन दोनों (iPhone 13 और iPhone 15) के बीच का रास्ता है - बड़ी स्क्रीन पसंद करने वालों के लिए ये एक अच्छा विकल्प है। इसकी स्क्रीन 6.7 इंच की है और प्रोसेसर भी iPhone 13 जैसा ही A15 Bionic चिप है, लेकिन थोड़ा बेहतर परफॉर्मेंस के लिए इसे ट्यून किया गया है. कैमरा सिस्टम भी काफी हद तक iPhone 13 जैसा ही है, बस रात में फोटो खींचने में थोड़ा सुधार हुआ है. इसकी सबसे खास बात ये है कि तीनों में से इसकी बैटरी लाइफ सबसे ज्यादा है, एक बार चार्ज करने पर ये 26 घंटे तक वीडियो चला सकता है.

Trending news