iPhone 16 Pro के गिरे दाम, लपकने के लिए मची मारामारी; कीमत जानकर कहेंगे- जियो मेरे राजा...
Advertisement
trendingNow12623170

iPhone 16 Pro के गिरे दाम, लपकने के लिए मची मारामारी; कीमत जानकर कहेंगे- जियो मेरे राजा...

iPhone 16 Pro Price Drop: भारत में iPhone 16 की कीमत ₹79,900 रखी गई है, जबकि iPhone 16 Plus ₹89,900 में मिलेगा. वहीं, iPhone 16 Pro ₹1,19,900 और iPhone 16 Pro Max ₹1,44,900 में उपलब्ध है. प्रो मॉडल को आप काफी कम कीमत पर खरीद सकते हैं...

 

iPhone 16 Pro के गिरे दाम, लपकने के लिए मची मारामारी; कीमत जानकर कहेंगे- जियो मेरे राजा...

iPhone 16 Pro price in India: Apple ने Glowtime इवेंट में अपना नया iPhone 16 और iPhone 16 Pro लॉन्च किया था, तब से ही ये फोन्स काफी ट्रेंड में हैं. इस सीरीज में चार मॉडल शामिल हैं, जिनकी स्टोरेज 128GB से शुरू होती है और ये अलग-अलग बजट के हिसाब से उपलब्ध हैं. भारत में iPhone 16 की कीमत ₹79,900 रखी गई है, जबकि iPhone 16 Plus ₹89,900 में मिलेगा. वहीं, iPhone 16 Pro ₹1,19,900 और iPhone 16 Pro Max ₹1,44,900 में उपलब्ध है. भारतीय ग्राहकों के लिए Flipkart का ट्रेड-इन प्रोग्राम एक बेहतरीन ऑफर ला रहा है, जिसमें पुराने iPhone एक्सचेंज करने पर नए iPhone पर अच्छा डिस्काउंट मिल सकता है,

Flipkart पर iPhone 16 Pro का धमाकेदार ऑफर

iPhone 16 Pro का Desert Titanium वेरिएंट 128GB स्टोरेज के साथ Flipkart पर 5% डिस्काउंट के बाद ₹1,12,900 में उपलब्ध है. अगर आप iPhone 14 Pro को अच्छी कंडीशन में एक्सचेंज करते हैं, तो आपको ₹41,200 का अतिरिक्त डिस्काउंट मिलेगा. इससे iPhone 16 Pro की कीमत सिर्फ ₹71,700 रह जाएगी. इसके अलावा, SBI क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर ₹3,000 का अतिरिक्त छूट मिलेगी, जिससे फाइनल कीमत ₹68,700 हो जाएगी.

iPhone 16 Pro के जबरदस्त फीचर्स

iPhone 16 Pro में 6.3-इंच की स्क्रीन है. 120Hz ProMotion डिस्प्ले और पतले बेज़ल इसे और भी शानदार बनाते हैं. ये फोन Black Titanium, White Titanium, Natural Titanium और Desert Titanium कलर में उपलब्ध होंगे. A18 Pro चिपसेट से लैस iPhone 16 Pro में 2nd-Generation 3nm ट्रांजिस्टर हैं. इसका 6-कोर GPU A17 Pro से 20% तेज है. 

दमदार कैमरा

iPhone 16 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें कई सुधार किए गए हैं. जैसे- 48MP फ्यूजन कैमरा और सेकंड-जेनरेशन क्वाड-पिक्सल सेंसर से लैस, 48MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा में ऑटोफोकस सपोर्ट, 12MP सेंसर और 5X टेलीफोटो लेंस (120mm फोकल लेंथ) से शानदार जूम क्वालिटी. 

बैटरी परफॉर्मेंस

Apple ने बैटरी साइज का खुलासा नहीं किया है, लेकिन पावर मैनेजमेंट और बैटरी क्षमता में सुधार किया गया है. iPhone 16 Pro को अब तक का सबसे लंबी बैटरी लाइफ देने वाला iPhone बताया जा रहा है.

Trending news