Jio OTT Plan: आजकल कम ही ऐसे मोबाइल रिचार्ज प्लान हैं जिनमें कॉलिंग और इंटरनेट के साथ अन्य बेनिफिट्स भी मिलते हों लेकिन Jio एक ऐसा किफायती प्लान ऑफर करता है जिसमें आपको फ्री इंटरनेट और कॉलिंग के साथ ही OTT का मजा भी मिलता है.
Trending Photos
Jio Postpaid Plan: Jio प्रीपेड यूजर्स को तो काफी सारे प्लांस मिल जाते हैं जिनमें ढेर सारे बेनिफिट्स होते हैं लेकिन आप अगर पोस्टपेड यूजर्स है तो कई बार आपको प्लान नहीं मिलते हैं लेकिन जियो पोस्टपेड यूजर्स के लिए भी किफायती कीमत में ऐसे प्लान ऑफर कर रहा है जिन्हें रिचार्ज करवाने के बाद आपको अनलिमिटेड कॉलिंग और हाई स्पीड इंटरनेट के साथ और भी कई बेनिफिट्स मिलते हैं जो अन्य कंपनियों के रिचार्ज प्लांस में ऑफर नहीं किए जाते हैं. अगर आपकी फायदी कीमत में ऐसा ही कोई प्लान तलाश रहे हैं तो आज हम आपके लिए मार्केट में मौजूद कंपनी का एक सबसे सस्ता और सबसे धमाकेदार प्लान लेकर आए जो आपको काफी पसंद आएगा.
कौन सा है ये प्लान और क्या है इसकी खासियत
Jio के जिस पोस्टपेड प्लान के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं उसकी कीमत महज ₹399 है और यह कंपनी का सबसे सस्ता पोस्टपेड प्लान है जो ग्राहकों के बजट में आसानी से फिट हो जाता है और इसमें बेनिफिट्स की भरमार है. अगर बात करें इस प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स की तो सबसे पहले ग्राहकों को इस प्लान में टोटल 75 जीबी डाटा का बेनिफिट मिलता है जो एक बिल साइकिल के लिए माने होता है. जब आप इस डाटा को खत्म कर लेते हैं तो आपको ₹10 प्रति जीबी के हिसाब से डाटा खर्च करने की कीमत चुकानी पड़ती है. इसके अलावा इस रिचार्ज प्लान में आपको दो सौ जीबी डाटा रोल ओवर भी मिलता है ऐसे में आपका डेटा बर्बाद नहीं होता है. इतना ही नहीं आपको प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग भी ऑफर की जाती है जिसकी बदौलत आप देश भर में कहीं पर भी फ्री में घंटों तक बातें कर सकते हैं.
यहीं पर खत्म नहीं होते हैं बेनिफिट्स
अगर आपको लग रहा है कि कंपनी के इस पोस्टपेड प्लान में सिर्फ इतने ही बेनिफिट्स हैं तो आप गलत हैं. दरअसल इस प्लान में आपको हर रोज के हिसाब से 100 sms भी मिल जाते हैं. अब हम आपको इस प्लान में मिलने वाले उस बेनिफिट के बारे में बताने जा रहे हैं जो इस कीमत में और कोई कंपनी ऑफर नहीं कर रही है. दरअसल इस पोस्टपेड रिचार्ज प्लान के साथ आपको नेटफ्लिक्स और अमेज़न प्राइम वीडियो के साथ ही जिओ टीवी, जिओ सिक्योरिटी और जिओ क्लाउड का फ्री सब्सक्रिप्शन मिल जाता है ऐसे में आप महज ₹399 खर्च करके हजारों रुपए के बेनिफिट्स हासिल कर सकते हैं.