शाओमी की एप और वेबसाइट पर 25 से 27 अगस्त तक Mi Flagship Day Sale चल रही है जिसमें आप शाओमी के तमाम प्रोडक्ट्स पर काफी अच्छे ऑफर पाएंगे. आइये इस सेल के बारे में और जानते हैं...
Trending Photos
नई दिल्ली. इलेक्ट्रॉनिक आइटमों को खरीदना कोई सरल काम नहीं है. ये हमारे हर काम को आसान जरुर बना देते हैं लेकिन इतने महंगे होते हैं कि इनको खरीदने से पहले इंसान दो बार सोचता है. ऐसे में उनका मसीहा बनकर आते हैं विभिन्न ऑनलॉइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म जो समय-समय पर कमाल के ऑफर और डिस्काउंट्स देते रहते हैं ताकी ग्राहक अपने मनपसंद आइटम भी खरीद सके और साथ ही पैसे भी बचा सके. ऐसी ही एक सेल लेकर आया है Mi. इस सेल में आपके पास Xiaomi के प्रोडक्ट्स को कम कीमत में खरीदने का मौका है, इसे गवाइएगा मत. आइये जानते हैं Mi की इस Mi Flagship Day Sale के बारे में...
Xiaomi की वेबसॉइट पर मी फ्लैगशिप डे सेल चल रही है. 25 अगस्त को शुरू हुई इस सेल का 27 अगस्त को, यानी आज आखिरी दिन है. दो दिन की इस सेल में शाओमी स्मार्टफोन्स और टीवी समेत अपने तमाम प्रोडक्ट्स पर भारी छूट और कमाल के ऑफर्स दे रही है. मी डॉट कॉम और मी स्टोर की एप पर जाकर आप इस सेल का फायदा उठा सकते हैं.
Mi 11X और Mi 11X Pro पर इस सेल में आपको 5000 रुपये का अडिश्नल डिस्काउंट मिल रहा है. साथ ही, अगर आप Mi 11X, Mi 11X Pro, Mi 10T Pro, Mi 10T और Mi 10 जैसे स्मार्टफोन्स को एक्सचेंज ऑफर के तहत खरीदते हैं तो आपको 16,000 रुपये तक की छूट मिल सकती है जो आपके लिए इन फोन्स को खरीदने की शुरूआती कीमत को 11,000 रुपये तक गिरा सकती है.
फोन्स के साथ-साथ रेडमी के टीवी पर भी काफी डिस्काउंट्स मिल रहे हैं. मी टीवी 4X का 55-इंच वाला मॉडल, जिसकी कीमत असल में 44,999 रुपये है, उसे आप 3000 रुपये के बैंक ऑफर और 1000 रुपये के मी कूपन रिवॉर्ड के बाद मात्र 40,999 रुपये में अपने घर ले जा सकते हैं. बैंक ऑफर और मी रिवॉर्ड कूपन की मदद से आप अपनी पसंद का रेडमी टीवी कम कीमत में खरीद सकते हैं.
यही नहीं, आप मी का इलेक्ट्रिक टूथब्रश, ऑटोमैटिक सोप डिस्पेंसर, सेल्फी स्टिक ट्रायपौड और स्मार्ट एलईडी बल्ब जैसे कई प्रोडक्ट्स को इस सेल में पाएंगे. ध्यान रहे कि आज इस सेल का आखिरी दिन है.