पसीने ने किया बेहाल? निकालें पॉकेट कूलर, शरीर की गर्मी निकालकर कर देगा ठंडा; कीमत भी कम
Personal pocket fan: अगर आप बाहर ज्यादा ट्र्रैवल करते हैं तो हम आपको ऐसे फैन के बारे में बताने जा रहे हैं, जो हमेशा आपको ठंडा रखेगा. खास बात है कि यह पॉकेट में फिट हो जाता है और बाहर निकलकर अपना काम शुरू कर देता है. आइए जानते हैं इस Mini Portable Pocket Fan के बारे में...
Mini Portable Pocket Fan: भारत में दिल्ली सहित कई राज्यों में भयानक गर्मी पड़ रही है. गर्मी ने लोगों के पसीने छुड़ा दिए हैं. इतनी गर्मी में कूलर और एसी ही राहत दे रहे हैं. लेकिन किसी न किसी काम के लिए तो बाहर निकलना पड़ता है और उस वक्त गर्मी हालत खराब कर देती है. अगर आप बाहर ज्यादा ट्र्रैवल करते हैं तो हम आपको ऐसे फैन के बारे में बताने जा रहे हैं, जो हमेशा आपको ठंडा रखेगा. खास बात है कि यह पॉकेट में फिट हो जाता है और बाहर निकलकर अपना काम शुरू कर देता है. आइए जानते हैं इस Mini Portable Pocket Fan के बारे में...
Mini Portable Pocket Fan
Mini Portable Pocket Fan का डिजाइन काफी यूनिक है. यह फोल्डेबल डिजाइन में आता है. कंघी की तरह यह ओपन हो जाता है और ऑन करते ही फैन बन जाता है. इसका वजन भी सिर्फ 58 ग्राम है और लंबाई भी 3.6-इंच की है. खास बात है कि यह एक घंटे में फुल चार्ज हो जाएगा और घंटों तक ठंडी हवा देगा.
मिलती हैं दो स्पीड
इस पोर्टेबल फैन में दो स्पीड मिलती हैं. एक लाइट और दूसरी स्ट्रॉन्ग. आप अपने हिसाब से स्पीड को हैंडल कर सकते हैं. इसमें कॉपर मोटर का इस्तेमाल किया गया है. इसमें दो सॉफ्ट ब्लेड का इस्तेमाल किया गया है. यह 270 डिग्री तक फोल्ड हो सकता है और नीचे की तरफ चार्जिंग पोर्ट मिलत है. इसको आप सोलर चार्जर, पावर बैंक, कार चार्जर, सॉकेट या लैपटॉप से चार्ज कर सकते हैं.
कीमत भी कम
वैसे तो इस पोर्टेबल फैन की कीमत 5,999 रुपये है, लेकिन अमेजन पर 3,256 रुपये में उपलब्ध है. यानी पूरे 46 परसेंट का डिस्काउंट दिया जा रहा है. लेकिन इतना डिस्काउंट लंबे समय तक नहीं रहेगा. इसलिए अभी खरीदना सही है.