How to Get Rid of Mosquitoes at home: अगर आप भी घर में मच्छरों की भिन-भिन से परेशान हैं तो हमारे पास आपके लिए एक कमाल का इलाज है. इससे आप 300 रुपये में घर के सभी मच्छरों का खात्मा कर सकेंगे.
Trending Photos
Mosquito Killer Machine for home in India: गर्मी के मौसम में तापमान के साथ-साथ कीड़े-मकौड़े, मच्छर और छिपकलियां भी नाक में दम कर देती हैं. दिन में तो फिर भी ठीक है लेकिन जब रात को सोते समय कान में मच्छर भिनभिनाते हैं, तो सभी को गुस्सा आ जाता है. फिर ये मच्छर अपने साथ कई खतरनाक बीमारियां भी लेकर आते हैं. अगर आप भी अपने घर में मच्छरों से परेशान हैं तो हमारे पास आपके लिए एक ऐसे डिवाइस की जानकारी है जिससे आपके घर के सभी मच्छरों का खात्मा हो सकता है. 300 रुपये में आप आसानी से मच्छरों से छुटकारा पा सकते हैं..
अगर आप सोच रहे हैं कि 300 रुपये में आप मच्छरों से छुटकारा कैसे पा सकेंगे तो हम आपको बता दें कि हमारे पास आपके लिए एक कमाल की मच्छर मारने वाली मशीन (Mosquito Killer Machine) की जानकारी है. हम यहां Elegious Mosquito and Fly Killer Portable LED Trap की बात कर रहे हैं जिससे मच्छरों को दूर भगाना काफी आसान हो जाएगा. 1,499 रुपये की ये मशीन फिलहाल अमेजन (Amazon) पर 80% के डिस्काउंट के बाद 305 रुपये में बिक रही है.
Photo Credit: Amazon
आपको बता दें कि Elegious Mosquito and Fly Killer Portable LED Trap एक इलेक्ट्रिक मशीन (Mosquito Killer electric Machine) है, जो एक लैम्प की तरह भी काम करती है. ये छोटी और पोर्टेबल है यानी इसे आप आराम से अपने साथ जहां चाहें वहां लेकर जा सकते हैं. ये घर के सभी लोगों के लिए काफी सेफ है और ये तभी इलेक्ट्रिक शॉक देती है जब कोई मच्छर इसके पास आता है और इसको छूता है. ये मशीन एक खास hyacinthine light का इस्तेमाल करती है जिससे मच्छर और दूसरे कीड़े भी इस मशीन की ओर आकर्षित हो जाते हैं.
इस तरह, ये इन कीड़ों को मार देती है. इसमें आपकों कोई खास स्मेल नहीं आएगी, इसमें किसी केमिकल का इस्तेमाल नहीं होता है और इससे किसी तरह का धुआं भी नहीं निकलता है. Elegious Mosquito and Fly Killer Portable LED Trap को आप यूएसबी पोर्ट की मदद से रिचार्ज भी कर सकते हैं.