iPhone 15 Pro भारत में Reliance Digital पर सबसे सस्ता मिल रहा है. ये प्लेटफॉर्म बिना किसी शर्त के 25,000 रुपये का सीधा डिस्काउंट दे रहा है. Apple ने भी अपने 2024 मॉडल्स की कीमत कम की है, लेकिन iPhone 15 Pro मॉडल को Reliance Digital जितना सस्ता नहीं बेच रहे हैं. यहां जानिए iPhone 15 सीरीज पर लेटेस्ट डील के बारे में...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

iPhone 15 Pro Discount Offer


Reliance Digital स्टोर पर iPhone 15 Pro की कीमत 1,09,900 रुपये है, जो इसके पहले वाली कीमत 1,34,900 रुपये से कम है. यानी प्लेटफॉर्म ग्राहकों को 25,000 रुपये का सीधा डिस्काउंट दे रहा है. लेकिन ये ऑफर सिर्फ iPhone 15 Pro के ब्लू टाइटेनियम मॉडल पर ही मिलेगा.


इसके अलावा कुछ और बैंक ऑफर और एक्सचेंज ऑफर भी हैं, जिनका फायदा उठाकर पिछले साल के iPhone पर ज्यादा डिस्काउंट मिल सकता है. iPhone 15 Pro, iPhone 16 Pro से खरीदने लायक है क्योंकि इनमें 10,000 रुपये का अंतर है. भारत में 16 Pro की कीमत 1,19,900 रुपये से शुरू होती है. साथ ही, पुराने मॉडल पर भी आपको Apple इंटेलिजेंस फीचर्स मिलेंगे.


नए वर्ज़न में एक नया अल्ट्रा-वाइड कैमरा, एक ज्यादा पावरफुल चिप और एक थोड़ी बड़ी बैटरी और स्क्रीन है. अगर आप ये चाहते हैं और 10,000 रुपये ज्यादा खर्च कर सकते हैं, तो नए iPhone 16 Pro मॉडल को खरीदने पर विचार कर सकते हैं. नए प्रो मॉडल्स में स्पेशियल ऑडियो कैप्चर जैसे ऑडियो फीचर्स भी हैं, जो वीडियो रिकॉर्डिंग के दौरान काम करते हैं. ऑडियो मिक्स मशीन लर्निंग का इस्तेमाल करके बैकग्राउंड साउंड को स्पीच से अलग करता है.


जो लोग भविष्य में Apple इंटेलिजेंस और iPhone Pro मॉडल का अनुभव चाहते हैं, उन्हें iPhone 15 Pro का विकल्प चुनना चाहिए. ध्यान दें कि 256GB स्टोरेज मॉडल iPhone 16 Pro की बेस प्राइस पर बिक रहा है. यदि आप पुराने मॉडल पर समान राशि खर्च कर सकते हैं तो नए मॉडल को खरीदना अधिक समझदारी होगी.