एक ही Plan में पाएं Amazon Prime, Hotstar, Zee5 समेत 13 OTT प्लेटफॉर्म्स का सब्सक्रिप्शन, जानिए डिटेल्स
Advertisement
trendingNow11250411

एक ही Plan में पाएं Amazon Prime, Hotstar, Zee5 समेत 13 OTT प्लेटफॉर्म्स का सब्सक्रिप्शन, जानिए डिटेल्स

Plan with 13 OTT Subscriptions: आज हम आपको एक ऐसे शानदार प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें आपको एक या दो नहीं बल्कि कुल मिलाकर 13 ओटीटी सब्सक्रिप्शन्स दिए जा रहे हैं. इनमें Amazon Prime Video, Disney+Hotstar और Zee5 जैसे नाम भी शामिल हैं. आइए इस बारे में आर जानते हैं..

 

एक ही Plan में पाएं Amazon Prime, Hotstar, Zee5 समेत 13 OTT प्लेटफॉर्म्स का सब्सक्रिप्शन, जानिए डिटेल्स

RailWire Broadband Plan Bundled with 13 OTT Subscriptions: इंटरनेट के इस दौर में आज सभी को अपने घर और स्मार्टफोन के लिए ऐसे प्लान्स चाहिए, जिनमें इंटरनेट के साथ-साथ ओटीटी सब्सक्रिप्शन्स भी फ्री (Free OTT Subscriptions) हों. आज हम आपको कुछ ऐसे प्लान्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनमें आपको दो या तीन नहीं बल्कि 13 ओटीटी ऐप्स के सब्सक्रिप्शन दिए जा रहे हैं. इन ओटीटी ऐप्स में अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video), डिज्नी + हॉटस्टार (Disney+Hotstar) और जी5 (Zee5) जैसे कई सारे नाम शामिल हैं. आइए जानते हैं कि ये प्लान्स किस कंपनी के हैं और इनमें ये क्या ओटीटी बेनिफिट दिया जा रहा है.. 

इस कंपनी के प्लान की हो रही है बात 

अगर आप सोच रहे है कि इस तरह का शानदार ब्रॉडबैंड प्लान कौन सी कंपनी ऑफर कर रही है तो आगे पढिए. आपको बता दें कि ये प्लान्स एयरटेल (Airtel), वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) या फिर रिलायंस जियो (Reliance Jio) नहीं ऑफर कर रहे हैं. ये प्लान्स RailTel कंपनी के ब्रॉडबैंड सर्विस प्रोवाइडर, Railwire ऑफर कर रहा है. आपको बता दें कि Railwire की ब्रॉडबैंड सर्विस काफी सस्ती है, उसका नेटवर्क बेहतर है और इंटरनेट की स्पीड की काफी अच्छी है. 

एक प्लान में मिलेंगे 13 OTT सब्सक्रिप्शन्स

 अब आइए मुद्दे की बात करते है. कुछ समय पहले RailTel ने आधिकारिक तौर पर यह अनाउन्स्मेन्ट किया है कि उनके सब्सक्राइबर्स को ट्रूली अनलिमिटेड 50 और 100Mbps वाले ब्रॉडबैंड प्लान्स में, RailWire Satrang कैन्वस के अंतर्गत 13 ओटीटी ऐप्स या प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस दिया जा रहा है. इन ओटीटी ऐप्स में Amazon Prime Video, Disney+Hotstar, Zee5, SonyLIV, ErosNow, SunNext, AHA telegu, Alt Balaji, Epicon, MX Player, VOOT, Hungama Movies & TV Shows और Hungama Music Pro शामिल हैं. आप इन प्लेटफॉर्म्स के जरिए वेब सीरीज, फिल्में, गानें, लाइव न्यूज और कई सारे दूसरे एंटरटेन्मेंट चैनल को एन्जॉय कर सकेंगे. 

ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर.

Trending news