OnePlus अपने यूजर्स को दे रहा है यह शानदार तोहफा, Free में बदलेगा इन फोन की Battery, नहीं देनी पड़ेगी कोई भी कीमत
Advertisement
trendingNow1973875

OnePlus अपने यूजर्स को दे रहा है यह शानदार तोहफा, Free में बदलेगा इन फोन की Battery, नहीं देनी पड़ेगी कोई भी कीमत

वनप्लस अपने भारतीय यूजर्स के लिए एक ऐसा ऑफर लेकर आया है जो किसी ने शायद न पहले देखा होगा न सुन होगा. रेडिट की रिपोर्ट के मुताबिक वनप्लस अपने स्मार्टफोन उपभोक्ताओं के फोन्स की बैटरी को फ्री में बदल रहा है. आइए जानें क्या है यह ऑफर...

प्रतीकात्मक फोटो | Photo Credit: BGR.in

नई दिल्ली. वनप्लस एक ऐसा स्मार्टफोन ब्रांड है जिसने लोगों के दिलों में अपनी जगह बना ली है. वनप्लस के फोन्स लोगों के बीच बहुत पसंद किए जा रहे हैं और वे ज्यादा से ज्यादा इसे खरीद रहे हैं. कंपनी के तौर पर भी वनप्लस हमेशा कुछ अलग करने की कोशिश करता है, ताकी लोगों का ध्यान उनकी ओर बना रहे और उनकी लोकप्रियता बरकरार रहे. इसी उद्देश्य को पूरा करने के लिए वनप्लस अपने भारतीय यूजर्स के लिए एक शानदार तोहफा लेकर आया है. रेडिट की एक रिपोर्ट के मुताबिक वनप्लस अब अपने कुछ फोन मॉडल्स की बैटरी को फ्री में बदलकर नई बैटरी लगा देगा. आइए देखें रिपोर्ट में और क्या लिखा है... 

  1. वनप्लस अपने फोन यूजर्स को दे रहा है कमाल का ऑफर 
  2. फ्री में बदलेगा भारतीय यूजर्स के फोन की बैटरी 
  3. वनप्लस 3, 5 और 6 सीरीज के फोन पर ऑफर लागू 

वनप्लस फ्री में बदलेगा बैटरी  

रिपोर्ट की मानें तो वनप्लस कंपनी भारत में वनप्लस 3, वनप्लस 5 और वनप्लस 6 सीरीज का फोन इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों के फोन की बैटरी को मुफ़्त में बदल रहा है. हालांकि ग्राहक को नई बैटरी के लिए कोई कीमत नहीं चुकानी पड़ेगी, उन्हें बैटरी बदलने के लिए एक छोटा सा लेबर चार्ज देना होगा. जिस यूजर ने रेडिट पर यह जानकारी दी उसने बताया कि वनप्लस 5टी की बैटरी बदलवाने पर आपको 473 रुपये देने पड़ेंगे. यह केवल एक वॉक-इन सर्विस है. 

वनप्लस क्यों है इतना मेहरबान

सभी के दिमाग में यह सवाल है कि आखिर वनप्लस ऐसा क्यों कर रहा है. इस मेहरबानी का क्या कारण हो सकता है. रेडिट के इस यूजर का ऐसा मानना है कि यह केवल उनकी अच्छाई नहीं है बल्कि वह अपने पुराने फोन्स की एक्स्ट्रा बैटरी का स्टॉक खत्म करने के चक्कर में हैं और इसलिए उन्होंने अपने यूजर्स को यह मौका दिया है. 

बैटरी बदलने की क्या जरूरत है 

अगर आपके पास वनप्लस की 3, 5 या 6 सीरीज के मॉडल हैं, तो आपके लिए यह एक सुनहरा मौका है. खासकर उन लोगों के लिए जो हाल में अपने फोन को नहीं बदलने वाले हैं. सोचिए वनप्लस 3 जैसे पुराने फोन की बैटरी को बदलकर आप उसे फिर नए जैसा बना सकते हैं. इस तरह का मौका बार-बार नहीं आता जहां कंपनी खुद आपको आपकी पुरानी फोन बैटरी के बदले एक ओरिजिनल बैटरी दे और वो भी मुफ़्त में.

Trending news