रिपोर्ट के अनुसार OnePlus 9 में Arctic Sky, Astral Black और Winter Mist कलर ऑप्शन मिलेंगे. OnePlus 9 Pro में Morning Mist, Pine Green और Stellar Black के कलर्स ऑप्शन हैं. इसके अलावा OnePlus 9R में आपको Carbon Black और Lake Blue कलर्स मिलेंगे.
Trending Photos
नई दिल्ली: आज शाम OnePlus का फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 9 लॉन्च होने वाला है. लेकिन लॉन्च से कुछ घंटे पहले ही इसके स्पेसिफिकेशंस लीक हो गए हैं. इस नए सीरीज में OnePlus 9, OnePlus 9 Pro और OnePlus 9R लॉन्च होंगे. जानिए नए OnePlus 9 के फीचर्स...
हमारी सहयोगी वेबसाइट bgr.in के मुताबिक नए OnePlus 9, OnePlus 9 Pro और OnePlus 9R की कीमतों का भी खुलासा हो गया है. साथ ही इस फोन के स्पेसिफिकेशंस और कलर ऑप्शन की भी जानकारी सामने आ गई है.
टिप्सटर अभिषेक यादव ने वनप्लस केरल कम्यूनिटी का हवाला देते हुए अपने ट्वीट में कहा है कि OnePlus 9, OnePlus 9 Pro और OnePlus 9 दो वेरिएंट में लॉन्च होंगे. OnePlus 9 (8GB RAM+ 128GB) की कीमत 49,999 रुपये होगी. वहीं OnePlus 9(12GB RAM+ 128GB) की कीमत 54,999 रुपये है. OnePlus 9 Pro (8GB RAM + 128GB) की कीमत 64,999 रुपये है. वहीं OnePlus 9 Pro (12GB RAM + 256GB) का दाम 69,999 रुपये है.
रिपोर्ट के अनुसार OnePlus 9R स्मार्टफोन इस सीरीज का सबसे सस्ता फोन है. OnePlus 9R (8GB RAM + 128GB)की कीमत 39,999 रुपये है. OnePlus 9R के 12GB RAM + 256GB वाले फोन की कीमत 43,999 रुपये है.
रिपोर्ट के अनुसार OnePlus 9 में Arctic Sky, Astral Black और Winter Mist कलर ऑप्शन मिलेंगे. OnePlus 9 Pro में Morning Mist, Pine Green और Stellar Black के कलर्स ऑप्शन हैं. इसके अलावा OnePlus 9R में आपको Carbon Black और Lake Blue कलर्स मिलेंगे.
ये भी पढ़ें: WhatsApp पर गलती से भी न करें ये काम, अब सरकार बना रही नया सिस्टम
बताते चलें कि OnePlus 9 के इस स्मार्टफोन्स के लीक प्राइस को सिर्फ अनुमान के तौर पर ही देखना चाहिए. ये असल कीमत से अलग हो सकते हैं. बताते चलें कि OnePlus ने अभी तक स्मार्टफोन्स के दामों की आधिकारिक घोषणा नहीं की है.