नई दिल्ली. इंडियन क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. टी-20 वर्ल्ड कप में भी वो कुछ खास नहीं कर पाए, जिसके चलते वो आलोचकों के निशाने पर आ गए. हार्दिक पांड्या फिर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार क्रिकेट की वजह से नहीं, बल्कि अपनी महंगी घड़ी (Hardik Pandya Watch) के कारण. टी-20 वर्ल्ड कप खेलने के बाद दुबई से मुंबई लौटे हार्दिक पांड्या से एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने 2 लग्जरी घड़ियों को जब्त किया. सोशल मीडिया पर खबरें आईं कि घड़ी की कीमत 5 करोड़ थी. लेकिन क्रिकेटर ने ट्विटर पर पोस्ट करते हुए बताया कि घड़ी की कीमत 1.5 करोड़ (Hardik Pandya Watch Price) है. हार्दिक पांड्या ही नहीं, बल्कि कई ऐसे सेलेब्स हैं, जो महंगी घड़ियों के शौकीन हैं. आइए जानते हैं दुनिया की 5 सबसे महंगी घड़ियों के बारे में, जिनकी कीमत सुनकर आपके भी पसीने छूट जाएंगे....
ग्रैफ डायमंड्स हैल्यूसीनेशन (Graff Diamonds Hallucination) की कीमत 55 मिलियन डॉलर (400 करोड़ रूपये से ज्यादा) है. इसे दुनिया की सबसे महंगी घड़ी माना जाता है. पूरी घड़ी 110 कैरेट के दुर्लभ हीरों से सजी है.
ग्रैफ डायमंड की द फैसिनेशन वॉच दूसरी सबसे महंगी घड़ी है. कीमती पत्थरों से जड़ी हुई एक मास्टरपीस घड़ी है. इसका डायल दुर्लभ 38.13 कैरेट D फ्लॉलेस नाशपाती के आकार के हीरे के साथ बनाया गया है जिसे ग्रेफ (Graff) द्वारा पॉलिश और काटा गया है. Graff Diamonds The Fascination की कीमत 40 मिलियन डॉलर (करीब 297 करोड़ रुपये) है.
Chopard 201-Carat Watch सबसे महंगी घड़ियों में से एक है. यह रंगीन घड़ी विभिन्न रंगों में 874 हाई रेंज के हीरों में कवर की गई है. बीच में तीन बड़े हीरे हैं, और वे सभी दिल के आकार के हैं. Chopard 201-Carat Watch की कीमत 25 मिलियन डॉलर (लगभग 186 करोड़ रुपये) है.
जैकब एंड कंपनी बिलियनेयर वॉच को फेमस अमेरिकी बॉक्सर फ्लॉयड मेवेदर (Floyd Mayweather) जैसे अरबपतियों द्वारा पहना जाता है. घड़ी को 260 कैरेट के पन्ना के आकार के हीरे के साथ सेट किया गया है. जबकि इसका केस 18K सफेद सोने के साथ बनाया गया है. Jacob & Co. Billionaire Watch की कीमत 18 मिलियन डॉलर (139 करोड़ रुपये) है.
पटेक फिलिप हेनरी ग्रेव्स सुपरकंप्लिकेशन (Patek Philippe Henry Graves Supercomplication) दुनिया की सबसे जटिल घड़ियों में से एक है. इस पॉकेट वॉच को बनने में कुल आठ साल लगे. इसकी कीमत 24 मिलियन डॉलर (178 करोड़ रुपये) है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़