नई दिल्ली: WhatsApp भारत समेत दुनिया में यूजर्स द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले सबसे पॉपुलर App में से एक है. ऐसे में साइबर ठगों के लिए फ्रॉड का एक आसान और अधिक अवसर वाला माध्यम है. इसलिए यूजर्स को यहां पर सचेत रहने की जरूरत है और किसी भी मैसेज पर पूरी तरह परख कर रिप्लाई देने की आवश्यकता है. मौजूदा समय में Whatsapp का एक नया स्कैम चला है जहां साइबर क्रिमिनल लोगों को OTP भेजकर चपत लगा रहे हैं. इसमें आपके जानकार के नंबर का प्रयोग कर मैसेज भेजेंगे और आपको मदद के नाम पर लूट लेंगे. ऐसे में इस स्कैम से सावधान और सुरक्षित रहिए. आईए जानते हैं कि किस तरह से WhatsApp पर OTP स्कैम लोगों को मुश्किल में डाल रहा है.
Whatsapp यूजर्स को साइबर क्रिमिनल किसी परिचित के नाम से ही मैसेज भेजेंगे और मदद की गुहार लगाएंगे. वह मैसेज का फॉर्मेट ऐसा बनाते है जिससे आपको लग सकता है कि सामने वाला मुसीबत में है.
वह आपको बातों में उलझाएगा और तपाक से आपके मोबाइल पर एक OTP भेज देगा. वह आपसे कहेगा कि गलती से आपके मोबाइल पर OTP चला गया है उसे बता दें. यही से उसका असल खेल शुरू होता है. Whatsapp के मार्फत वह आपका अकाउंट हैक कर लेगा.
जैसे ही आप साइबर क्रिमिनल को OTP बताते हैं आपका अकाउंट हैक हो जाएगा. उस अकाउंट को हैकर अपने अनुसार इस्तेमाल करने लगेगा. हैकर्स आपके Whatsapp अकाउंट को गलत कामों के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं और आप कुछ नहीं कर पाएंगे.
-अगर आपका अकाउंट हैक हो गया है तो तुरंत Whatsapp रिसेट कर दें. इस स्थिति में आपको पहले की तरह Whatsapp Log in करना होगा. आपके नंबर पर फिर से OTP आएगा और साइबर क्रिमिनल के अकाउंट से वह Log out हो जाएगा. पर इस उपाय को समय रहते करने की आवश्यकता है. -ध्यान रखें Whatsapp आपकी बिना अनुमति के OTP नहीं भेजता है. ऐसे में अगर कोई भी OTP आएं तो सतर्क हो जाएं. -स्कैम करने वाले आपके रिश्तेदार या परिचित बन ही आपसे लूट करते हैं. ऐसे में बेहतर यह है कि जिस नाम से मदद मांगी जा रही हो उसे कॉल कर लें. -किसी से भी OTP शेयर न करें. -अपने Whatsapp में टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन (Two-Factor Authentication) ऑप्शन को भी On कर लें. इसके बाद हैकर्स को या किसी दूसरी डिवाइस में Whatsapp चलाने से पहले OTP के अलावा एक कोड की जरूरत होगी.
ट्रेन्डिंग फोटोज़