Advertisement
trendingPhotos1495504
photoDetails1hindi

स्मार्टफोन खरीदें तो ये 5 खासियतें ना करें नजरअंदाज, इनके बगैर फोन है बेकार

Smartphone Purchase: कुछ लोग स्मार्टफोन खरीदते समय काफी हड़बड़ी मचाते हैं जिसका नतीजा यह निकलता है कि स्मार्टफोन में कोई फीचर कम रह जाता है ऐसे में आप उसे बदल भी नहीं पाते हैं और आपको फिर वही स्मार्टफोन इस्तेमाल करना पड़ता है. आपके साथ ऐसी कोई समस्या ना हो इस बात का ध्यान रखते हुए आज हम आपको उन पांच खासियतों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके बगैर स्मार्टफोन खरीदना नुकसान किडनी साबित हो सकता है.

Always Notice Smartphone Display While Buying it

1/5
Always Notice Smartphone Display While Buying it

स्मार्टफोन खरीदते समय सबसे पहले आपको इसके डिस्प्ले पर नजर डालनी चाहिए दरअसल डिस्प्ले कई तरह की होती हैं जिनमें सबसे बेहतरीन होती है एमोलेड डिस्प्ले जिनमें ब्राइटनेस सबसे ज्यादा रहती है और क्लियरटी सबसे हाई रहती है. ऐसे में आप अगर एलसीडी डिस्पले या एचडी प्लस डिस्पले के साथ स्मार्टफोन खरीदते हैं तो यह आपके लिए घाटे की डील साबित हो सकता है. आपको एमोलेड डिस्प्ले के साथ स्मार्टफोन खरीदना चाहिए.

Check Smartphone Camera While Buying it

2/5
Check Smartphone Camera While Buying it

कभी भी स्मार्टफोन खरीदते समय कैमरे का ध्यान जरूर देना चाहिए क्योंकि कैमरा अगर अच्छा नहीं है तो आपको फोटोग्राफी में मजा नहीं आएगा ऐसे में कम से कम 50 मेगापिक्सल मेन कैमरे वाला स्मार्टफोन जरूर खरीदें इससे फोटोग्राफी बेहतरीन होगी.

 

Always Check Smartphone Performace Before Purchasing It

3/5
Always Check Smartphone Performace Before Purchasing It

कभी भी स्मार्टफोन खरीदते समय आपको इस बात का ध्यान जरूर रखना चाहिए की प्रोसेसर अच्छा हो और उस रेंज के हिसाब से उसकी परफॉर्मेंस अच्छी रहे नहीं तो आपको गेमिंग में मजा नहीं आएगा साथ ही साथ मल्टीटास्किंग भी खराब हो जाएगी.

 

Good Battery is Must While Buying New Smartphone

4/5
Good Battery is Must While Buying New Smartphone

कम से कम 5000 एमएएच की बैटरी वाला स्मार्टफोन जरूर खरीदें इससे बैटरी लंबे समय तक चलेगी और आपको ऐसे बार बार चार्ज करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

Notice Storage of Smartphone While Purchasing It

5/5
Notice Storage of Smartphone While Purchasing It

कम से कम 128GB की स्टोरेज वाला स्मार्टफोन जरूर खरीदें जिसमें 8 जीबी की रैम भी रहनी चाहिए और आप अगर इससे नीचे की स्टोरेज के साथ स्मार्टफोन खरीदते हैं तो यह आपके लिए नुकसान की डील साबित हो सकता है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़