Advertisement
photoDetails1hindi

Covid-19: चंद आसान स्टेप्स में इस तरह डाउनलोड करें Vaccination सर्टिफिकेट

नई दिल्ली: कोरोना महामारी के बीच वैक्सीन लगवाले की जद्दोजहद जारी है. भारत में वैक्सिनेशन की अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें 18 साल से ऊपर के नागरिकों को वैक्सीन लगाई जा रही है. भारत में फिलहाल वैक्सिनेशन की कमी की समस्या भी देखी जा रही है, लेकिन जिन लोगों ने वैक्सीन की दोनों डोज प्राप्त कर ली है, वह ऑनलाइन माध्यम से वैक्सिनेशन प्रमाण के रूप में सर्टिफिकेट को डाउनलोड कर सकते है. इस सर्टिफिकेशन को Aarogya Setu ऐप या फिर CoWIN वेबसाइट के जरिए डाउनलोड किया जा सकता है. इन दोनों ही प्लेटफॉर्म को सरकार द्वारा नियंत्रित किया जाता है.

इस तरह से करें डाइनलोड

1/5
इस तरह से करें डाइनलोड

सबसे पहले आपको CoWIN वेबसाइट पर जाना होगा. अब वेबसाइट पर अपना 10 अंको वाला मोबाइल नंबर एंटर करें और फोन पर OTP प्राप्त करें.

2/5

एक बार लॉग इन करने के बाद आपको सभी रजिस्टर मेंबर्स की लिस्ट दिखाई देगी, जिन्होंने मोबाइल के जरिए रजिस्ट्रेशन कराया है. जिन लोगों ने दोनों डोज ले लिए हैं, वह ग्रीन कलर के प्लास्टर किए गए बैनर ‘Vaccinated' में दिखेंगे.

3/5

अब आपको दायीं ओर स्थित ‘Certificate' बटन पर क्लिक करना है. इस पर क्लिक करके सर्टिफिकेशन का pdf नई टैब या विंडो में ओपन हो जाएगा. इसके बाद आप डाउनलोड बटन पर क्लिक करके इस pdf को अपने मोबाइल फोन या फिर डेस्कटॉप पर सेव कर सकते हैं.

4/5

इसके अलावा आप Aarogya Set पर भी जाकर सर्टिफिकेट को डाउनलोड कर सकते हैं, इसके लिए आपको CoWIN टैब पर जाकर Vaccination Certificate पर क्लिक करना होगा.

5/5

इसके बाद आपको Reference ID इंटर करनी होगी, जो लिस्ट में रजिस्टर मेंबर्स के नाम के ठीक आगे CoWIN पोर्टल पर पाई जा सकती है. अब ‘Get Certificate' पर क्लिक करके ‘Download PDF' बटन प्रेस करके आप ये सर्टिफिकेशन प्राप्त कर सकते हैं.

ट्रेन्डिंग फोटोज़