नई दिल्ली. फ्लिपकार्ट (Flipkart) की बिग बचत धमाल (Big Bachat Dhamaal) सेल के आखिरी दिन पर हम आपके लिए कुछ ऐसे ऑफर्स लेकर आए हैं, जहां आप इन 5G स्मार्टफोन्स को आधे से भी कम कीमत में अपने घर लेकर जा सकेंगे. आइए इस सेल के बेस्ट ऑफर्स पर एक नजर डालते हैं..
वीवो का यह 5G स्मार्टफोन सेल से 20,990 रुपये की जगह 16,990 रुपये में खरीदा जा सकता है. एक्सचेंज ऑफर का पूरा लाभ मिलने पर इसकी कीमत 14,800 रुपये से कम होकर 2,190 रुपये हो जाएगी. साथ ही, एचडीएफसी बैंक के कार्ड्स को यूज करने से आपको हजार रुपये की छूट और मिलेगी जिससे फोन की कीमत केवल 1,190 रुपये रह जाएगी.
19,999 रुपये की कीमत वाले पोको के इस 5G स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट पर 16,999 रुपये में बेचा जा रहा है. फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कफ़रेडित कार्ड से पेमेंट करने पर आपको 5% यानी 850 रुपये का कैशबैक मिल जाएगा और एक्सचेंज ऑफर का पूरा लाभ मिलने पर 14,800 रुपये की बचत कर सकेंगे. कुल मिलाकर, इस फोन को 1,349 रुपये में खरीदा जा सकेगा.
ओप्पो का यह 5G फोन 37,990 रुपये का है लेकिन सेल में 28,999 रुपये में बिक रहा है. एसबीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक या बैंक ऑफ बरोडा के कार्ड्स को यूज करने से आप 2,900 रुपये की बचत कर सकेंगे और एक्सचेंज ऑफर का पूरा फायदा मिलने पर 14,800 रुपये की छूट मिलेगी. इस फोन को 37,990 रुपये की जगह 11,299 रुपये में ले पाएंगे.
128GB के स्टोरेज वाला यह 5G स्मार्टफोन 18,999 रुपये में बिक रहा है जबकि इसकी असली कीमत 22,999 रुपये है. फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड यूज करने से आप 950 रुपये बचा सकेंगे और एक्सचेंज ऑफर का पूरा लभ मिल गया तो आप 14,800 रुपये की छूट और पाएंगे. इस तरह, मोटोरोला के इस स्मार्टफोन को 3,249 रुपये में खरीदा जा सकेगा.
रियलमी के इस 5G फोन को 16,999 रुपये की जगह 16,499 रुपये में खरीदा जा सकता है. फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से आप 825 रुपये बचा सकते हैं और एक्सचेंज ऑफर का पूरा लाभ मिलने पर आपको 14,800 रुपये की छूट मिल जाएगी जिससे फोन की कीमत 874 रुपये हो जाएगी.
ट्रेन्डिंग फोटोज़