Advertisement
trendingPhotos939215
photoDetails1hindi

Youtube पर वीडियो देखते समय मजा खराब कर देते हैं अनचाहे Ads, फ्री में पाएं यूं छुटकारा

YouTube लोगों के बीच काफी पसंद किए जाने वाला वीडियो साइट है. यहां हमें हर तरह के कंटेंट मिल जाते हैं. इन वीडियो को हम बड़े चाव से देखते हैं की तभी कुछ एड बीच में आकर सारा मजा खराब कर दते हैं. यह परेशानी लगभग हर यूजर को आती ही होगी. लेकिन अब परेशान होने की जरूरत नहीं. हम आपके लिए एक ऐसी तरकीब लाए हैं जिसके जरिए YouTube वीडियोज के बीच में आने वाले विज्ञापनों को ब्लॉक कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं इस ट्रिक को.

Adblocker Extension Chrome सर्च करें

1/5
Adblocker Extension Chrome सर्च करें

सबसे पहले आपको अपने डेस्कटॉप या लैपटॉप में गूगल क्रोम को ओपन करना होगा. इसके बाद Adblocker Extension Chrome सर्च करें. अब आपके सामने एक नई विंडो खुल जाएगी जिसमें आपको AdBlock — best ad blocker – Google Chrome दिखाई देगा. इस पर क्लिक कर दें.

इस फाइल को करें Install

2/5
इस फाइल को करें Install

इसके बाद फिर से एक नई विंडो खुल जाएगी जिसमें Add to Chrome लिखा नजर आएगा. इस पर क्लिक कर दें. जब आप इस पर क्लिक करेंगे तो एक फाइल डाउनलोड हो जाएगी. फिर इंस्टॉल भी अपने आप हो जाएगी. अगर ऐसा न हो तो इसे खुद से ही इंस्टॉल कर लें.

गूगल क्रोम के URL दिखेंगीये चीज

3/5
गूगल क्रोम के URL दिखेंगीये चीज

जब यह प्रोसेस पूरा हो जाए तो क्रोम को बंद कर दें. इसके बाद फिर इसे ओपन करें. फिर गूगल क्रोम के URL बार को जब आप देखेंगे तो आपको एक Extension दिखाई देगा. इस पर क्लिक कर दें. 

Best ad blocker को करें ब्लॉक

4/5
Best ad blocker को करें ब्लॉक

यहां AdBlock-best ad blocker दिखाई देगा. इस पर क्लिक कर दें. ऐसा करने पर YouTube में आने वाले विज्ञापन ब्लॉक हो जाएंगे.  आप बिना किसी रुकावट के वीडियोज देख पाएंगे.

ले सकते हैं YouTube Subscription

5/5
ले सकते हैं YouTube Subscription

इसमें यूजर्स YouTube Subscription ले सकते हैं. जिससे आपको एड नहीं दिखेंगे.

ट्रेन्डिंग फोटोज़