Advertisement
trendingPhotos864262
photoDetails1hindi

iPhone 12 का सपना देखने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी, Apple के फोन में मिल सकता है Discount

कम कीमत में iPhone 12 हर किसी का सपना है. लेकिन अच्छी बात ये है कि अब आपका ये सपना सच भी हो सकता है. टेक दिग्गज कंपनी Apple ने iPhone 12 भारत में ही असेंबल करना शुरू कर दिया है. आइए बताते हैं भारत में iPhone 12 असेंबल होने के क्या है मायने...

 

भारत में iPhone 12 की असेंबली चालू

1/5
भारत में iPhone 12 की असेंबली चालू

Apple ने गुरुवार को जानकारी दी है कि कंपनी ने अपने नए स्मार्टफोन iPhone 12 की असेंबलिंग भारत में चालू कर दी है. हालांकि कंपनी ने स्मार्टफोन बनाने वाले सप्लायर के नाम का खुलासा नहीं किया है.

 

देश में तैयार iPhone 12 सिर्फ भारत के लिए

2/5
देश में तैयार iPhone 12 सिर्फ भारत के लिए

कंपनी ने साफ किया है कि देश में असेंबल होने वाले iPhone 12 सिर्फ भारतीय बाजार के लिए ही हैं. यानी  भारत में असेंबल्ड (Assembled in india) iPhone 12 की बिक्री सिर्फ भारत में ही होगी.

 

iPhone 12 भारत में असेंबल होने वाला छठा फोन

3/5
iPhone 12 भारत में असेंबल होने वाला छठा फोन

बताते चलें कि Apple भारत में पहले से ही कई iPhone असेंबल कराती रही है. iPhone 12 भारत में असेंबल होने वाला छठा फोन है. इससे पहले iPhone SE, iPhone 6s, iPhone 7, iPhone XR और iPhone 11 भी भारत में ही असेंबल होते रहे हैं.

क्या होगा आपको फायदा

4/5
क्या होगा आपको फायदा

जानकारी के मुताबिक भारत में असेंबल iPhone 11 पर ग्राहकों को फायदा मिला था. iPhone 12 में भी ग्राहकों को फायदा मिल सकता है. ये डिस्काउंट और ऑफर्स के रूप में हो सकते हैं.

 

13,900 रुपये सस्ता होना तो तय है

5/5
13,900 रुपये सस्ता होना तो तय है

भारत में असेंबल होने वाले iPhone 12 की कीमत 13,900 रुपये कम हो सकती है. Gadgetnow की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका में मिलने वाले iPhone 12 (64GB) की कीमत 904 डॉलर (लगभग 66,000 रुपये) है. जबकि यही फोन भारत में सीमा शुल्क व अन्य टैक्स लगाने के बाद 79,900 रुपये में बिकता है. यानी सीधे-सीधे 13,900 रुपये का फायदा हो सकता है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़