आखिरकार वो बात सच होने वाली है जिसकी लंबे समय से चर्चा हो रही थी. टेक दिग्गज कंपनी Apple बहुत जल्द एक MagSafe Reverse Charging बैटरी लॉन्च कर सकती है. आइए बताते हैं इसके फायदे
IANS की खबर के मुताबिक एप्पल (Apple) की तरफ से आईफोन 12 (iPhone 12) के लिए दो मैगसेफ बैटरी पैक मॉडल्स पर काम करने की बात कही जा रही है, जिसके एक वर्जन में रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट फीचर के होने की संभावना जताई जा रही है.
एप्पल टिपस्टर जॉन प्रोसेर के मुताबिक, एप्पल बैटरी पैक के दो तरह के वर्जन पर काम कर रहा है, जिनमें से एक स्टैंडर्ड वर्जन और दूसरा रिवर्स चार्जिंग के साथ प्रीमियम वर्जन होगा.
रिवर्स चार्जिंग के चलते बैटरी पैक द्वारा आईफोन 12 को चार्ज करने के दौरान एक ही समय में दूसरी तरफ से एयरपॉड्स को भी चार्ज किया जा सकेगा.
एप्पल इंसाइडर की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले साल आईफोन 12 सीरीज के लॉन्च होने के बाद अमेरिकी फेडरल कम्युनिकेशंस कमीशन (एफसीसी) की एक फाइलिंग में एप्पल के मैगसेफ प्रोटोकॉल में दोनों तरफ से चार्जिंग होने संबंधी फीचर के होने की बात कही गई थी.
मैगसेफ आईफोन 12 के सभी मॉडलों के लिए एक नया फीचर है. यह एक मैग्नेटिकली अटैच बैटरी पैक है, जिससे यूजर्स को वायरलेस चार्जिंग की सुविधा मिलती है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़